कोटा. 131वें राष्ट्रीय दशहरा मेले के तहत मंगलवार को राम बारात निकाली। प्रभु श्री राम और माता जानकी के विवाह में जैसे पूरा कोटा बाराती बना। गीता भवन से श्रीराम रंगमंच तक के करीब पांच किलोमीटर के मार्ग में जगह-जगह बारातियों का स्वागत किया।
गीता भवन में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी, आयुक्त अनुराग भार्गव, मेला अधिकारी जवाहरलाल जैन, अतिरिक्त मेला अधिकारी महेशचंद गोयल, मेला प्रभारी महावीर सिंह सिसोदिया, मेला समिति सदस्यों ने श्रीराम का पूजन आरती कर शोभायात्रा को रवाना किया। इसके साथ ही उल्लास छा गया। जयश्री राम के गूंजते जयकारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया। घोड़े पर सवार महिलाओं के नेतृत्व में निकल रही राम बारात में आकर्षक झांकियां, डांडिया और गरबा की प्रस्तुतियां, कालबेलिया नृत्य करती महिलाएं, स्वांग रचाते लोक कलाकार सबका मन मोह रहे थे। बैण्ड वादक दल …बजाओ ढोल स्वागत में…मेरे राम आए हैं… राम जी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी….सरीखे भजनों से माहौल को भक्तिमय बना रहे थे। भगवान, राम, लक्ष्मण समेत अन्य झांकियां भी शामिल हुई।
कोटा•Oct 10, 2024 / 12:05 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Kota dashera: अपूर्व उत्साह, अद्भुत उल्लास, राम के विवाह में कोटावासी बने बाराती, लोक संस्कृति की छटा बिखरी