कोटा

कोटा कोचिंग स्टूडेंट रहेंगे हैप्पी..हैप्पी

कोचिंग स्टूडेंट के लिए होगा कुछ खास

कोटाAug 24, 2023 / 10:00 pm

Ranjeet singh solanki

कोटा कोचिंग स्टूडेंट रहेंगे हैप्पी..हैप्पी

कोटा. कोचिंग स्टूडेंट को कोटा में शिक्षा के साथ खुशनुमा माहौल देने के लिए अगले माह स्टूडेंट कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। इसमें तनाव दूर करने के लिए रंगारंग मनोरंजक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 6 सितम्बर से होगी। कार्निवाल का आयोजन जिला प्रशासन और कोचिंग संस्थानों की ओर से संयुक्त रूप से किया जाएगा। इसमें खास बात यह होगी कि यह कार्यक्रम स्टूडेंट का स्टूडेंट के लिए होगा। इसमें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा भी दिखा सकेंगे।
कार्निवाल की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्री में बैठक हुई। इसमें सभी ने कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोटा में स्टूडेंट को घर जैसा माहौल देने का प्रयास होना चाहिए, ताकि स्टूडेंट को अकेलापन महसूस नहीं हो। जिला कलक्टर ने बैठक में फिर दोहराया कि स्टूडेंट की नियमित काउंसलिंग और निगरानी रखी जानी चाहिए। कोचिंग संस्थानों के निदेशकों ने कहा कि सह शैक्षणिक गतिविधियां भी की जा रही हैं। खुशनुमा माहौल दिया जा रहा है। बैठक में एसपी शरद चौधरी, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डाॅ. संगीता सक्सेना समेत प्रशासनिक अधिकारी, मनोचिकित्सक और कोचिंग संस्थानों के निदेशक मौजूद थे।
अलग-अलग थीम पर होंगे कार्यक्रम

बैठक में तय किया कि स्टूडेंट के मनोरंजन के लिए कल्चरल प्रोग्राम किए जाएंगे। कोटा कार्निवाल का आगाज 6 सितम्बर को नयापुरा उम्मेदसिंह स्टेडिम में किया जाएगा। इसमें सभी कोचिंग स्टूडेंट के लिए अलग-अलग थीम पर कल्चरल और मोटिवेशनल कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में स्टूडेंट को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा। एक कार्यक्रम कॉमर्स कॉलेज परिसर में किया जाएगा।
पहले भी होता था कार्यकम
कोचिंग स्टूडेंट के लिए कोटा कार्निवाल के नाम से 2020 में दशहरा मैदान में मनोरंजक आधारित कार्यक्रम की शुरुआत की थी। यह कार्यक्रम कोचिंग संस्थाओं की सहभागिता से शुरू किया था। इसमें अलग-अलग तरह के कल्चर कार्यक्रम होते थे। इसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट भाग लेते थे।

Hindi News / Kota / कोटा कोचिंग स्टूडेंट रहेंगे हैप्पी..हैप्पी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.