कोटा

मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने लिया बड़ा फैसला अब कोटा को बनाएंगे इंदौर जैसा

कोटा . स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने पिछले दिनों इंदौर शहर देखा था। तभी कहा इंदौर जैसा बनाओ।

कोटाNov 23, 2017 / 10:39 am

abhishek jain

जनवरी माह में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश के सभी शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार हो, इसके लिए राज्य सरकार इंदौर मॉडल पर काम करेगी। स्वायत्त शासन विभाग ने सभी नगरीय निकायों को इंदौर शहर में किए जा रहे कार्यों की सूची भेजी है और उसी अनुरूप काम करने के निर्देश दिए हैं।
 

यह भी पढ़ें
कोटा के मास्टर प्लान 2031 को मिली मंजूूरी, जानिए कैसा दिखेगा 2031 में आपका कोटा

 

विभाग की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण, 2017 में इंदौर ने जैसे काम किया, वैसे ही संसाधन व कार्यप्रणाली को अपनाना होगा। जनप्रतिनिधि और अफसरों के बीच सामंजस्य का भी हवाला दिया गया है। जबकि, निगर निगम व अन्य निकायों में ऐसा नहीं है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
 

यह भी पढ़ें
Video: निगम ने मांगा कोचिंग स्टूडेंट्स से टैक्स तो स्टूडेंट्स ने भीख मांगकर जमा किए 272 रूपए

 

मंत्री ने भी देखी इंदौर की सफाई
गौरतलब है कि स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने पिछले दिनों इंदौर शहर का सफाई मॉडल देखा था। कोटा निगम अधिकारियों का दल भी इंदौर गया था, वहां के मॉडल को देखकर आए थे, इसके बाद यहां इस दिशा में काम शुरू किया गया है।
 

यह भी पढ़ें
प्रसूता और गर्भस्थ शिशु की मौत पर भड़क कर परिजनों ने अस्पताल व चिकित्सक आवास में मचायी तबाही

 

स्वच्छता के लिए बुलाना होगा विशेष सत्र
राजस्थान पत्रिका ने विशेष सत्र बुलाकर पार्षदों को स्वच्छता सर्वेक्षण की गाइड लाइन बताने का मसला प्रमुखता से उठाया। इसके चलते पार्षद सफाई को लेकर विशेष सत्र की मांग उठा रहे हैं। हालांकि अभी तक निगम ने विशेष सत्र की कोई तैयारी नहीं की है, लेकिन राज्य सरकार ने भी जनप्रतिनिधियों और पार्षदों से तालमेल बैठाकर स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले सफाई की दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं। इसलिए निगम को विशेष सत्र बुलाना होगा।
 

यह भी पढ़ें
एसीबी ने चढ़ाया रिश्वतखोर निजी सहायक पर शिकंजा, उपायुक्त को भी लिया संदेह के घेरे में

 

इन बिंदुओं को अपनाने के निर्देश
घर—घर कचरा संग्रहण।
कचरा संग्रहण के लिए यूजर चार्ज।
हर दिन दो बार स्वीपिंग।
खुले में शौच मुक्त शहर।
सौ फीसदी कचरा संग्रहण व परिवहन कार्य।

यह भी पढ़ें
OMG: शिक्षा नगरी में 200 परिवारों को बेघर करने पर तुली सरकार

आईसीटी आधार पर कर्मचारियों की हाजिरी।
स्टाफ के लिए ई—लर्निंग कोर्स।
कचरा प्रोसेसिंग प्लांट, कचरे का पृथक्करण, ताकि उसे उपयोगी बनाया जा सके।
आवासीय व व्यावसायिक संस्थानों से वेस्ट कलेक्शन।
स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना।

Read More: राजस्थान के इस शाही पैलेस में झपकी भी नहीं ले सकता सिक्योरिटी गार्ड, सोए तो भूत देता है ये सजा

विशेष सफाई अभियान।
पुराने मलबे, कचरे को उठाना।
दीवारों पर पेंटिंग।
व्यस्त बाजारों में दिन में दो बार सफाई।
रात्रिकालीन सफाई में अतिरिक्त स्टाफ।
जेटिंग मशीन से प्रमुख चौराहों-स्मारकों की धुलाई।
365 दिन सफाई, एक भी दिन अवकाश नहीं।
प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग सड़क बनाने में।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने लिया बड़ा फैसला अब कोटा को बनाएंगे इंदौर जैसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.