कोटा बैराज की बात करें तो इस सीजन में पानी निकासी के लिए सबसे अधिक 6 गेट खोले गए। अगस्त- सितंबर माह में बैराज के 6 गेट 7-7 फीट खोलकर करीब 50 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। वहीं रविवार को राजस्थान के सबसे बड़े बांध राणा प्रताप सागर में पानी की आवक बढ़ गई है। इस मानसून सीजन में पहली बार बांध के दो गेट खोले गए। दरअसल, एमपी में इन दिनों भारी वर्षा का दौर जारी है। जिसके कारण चंबल नदी में पानी की तेज आवक हुई है।
गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर थमा हुआ है। इस दौरान तीन-चार इलाकों में बारिश हुई है। लेकिन राज्य के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। इसके बावजूद राजस्थान के माही और कोटा बैराज जैसे बड़े बांधों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। जल संसाधन विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में स्थित दोनों बांधों के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से इन बांधों में पानी की आवक हो रही है।