11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दो डिप्टी, तीन सीआई 150 पुलिस के जवानों के साथ सड़कों पर उतरे तो मचा हड़कम्प

चाकूबाजी प्रभावित क्षेत्र में सघन जांच अभियान, तीन बदमाशों को हथियारों के साथ पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
दो डिप्टी, तीन सीआई 150 पुलिस के जवानों के साथ सड़कों पर उतरे तो मचा हड़कम्प

दो डिप्टी, तीन सीआई 150 पुलिस के जवानों के साथ सड़कों पर उतरे तो मचा हड़कम्प

कोटा. शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने मंगलवार शाम से बुधवार तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इसमें सादे वस्त्रों में 150 से अधिक पुलिस कर्मियों की टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में सघन जांच की। इसमें तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ दस्तयाब किया। पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़ और रामकल्याण मीणा के नेतृत्व में 150 सादा वस्त्रधारी पुलिस कर्मियों की 20 से अधिक टीम बनाई गई। कार्य योजना के तहत मकबरा थानाधिकारी के साथ दस टीमें, जिन्होंने घंटाघर, शनि मंदिर की गली, हिरण बाजार, पाटनपोल, बृजराजपुरा, इन्द्रामार्केट, सर्राफा मार्केट, कुन्हाड़ी थानाधिकारी के साथ पांच टीमों ने सकतपुरा, चम्बल कॉलोनी, बापू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में तथा नयापुरा थानाधिकारी के साथ पांच टीम ने इस थाना क्षेत्र में 100 से अधिक संदिग्ध यवा लड़कों की तलाशी ली। मंगलवार को सघन तलाशी अभियान के दौरान तीन व्यक्तियों के पास बटनदार तेजधार वाले चाकू बरामद किए गए। तीनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। बापू बस्ती निवासी लोकेश, सकतपुरा निवासी रमेश तथा रोटेदा रोड निवासी अजय पांचाल को गिरफ्तार किया है।