
दो डिप्टी, तीन सीआई 150 पुलिस के जवानों के साथ सड़कों पर उतरे तो मचा हड़कम्प
कोटा. शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने मंगलवार शाम से बुधवार तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इसमें सादे वस्त्रों में 150 से अधिक पुलिस कर्मियों की टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में सघन जांच की। इसमें तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ दस्तयाब किया। पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़ और रामकल्याण मीणा के नेतृत्व में 150 सादा वस्त्रधारी पुलिस कर्मियों की 20 से अधिक टीम बनाई गई। कार्य योजना के तहत मकबरा थानाधिकारी के साथ दस टीमें, जिन्होंने घंटाघर, शनि मंदिर की गली, हिरण बाजार, पाटनपोल, बृजराजपुरा, इन्द्रामार्केट, सर्राफा मार्केट, कुन्हाड़ी थानाधिकारी के साथ पांच टीमों ने सकतपुरा, चम्बल कॉलोनी, बापू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में तथा नयापुरा थानाधिकारी के साथ पांच टीम ने इस थाना क्षेत्र में 100 से अधिक संदिग्ध यवा लड़कों की तलाशी ली। मंगलवार को सघन तलाशी अभियान के दौरान तीन व्यक्तियों के पास बटनदार तेजधार वाले चाकू बरामद किए गए। तीनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। बापू बस्ती निवासी लोकेश, सकतपुरा निवासी रमेश तथा रोटेदा रोड निवासी अजय पांचाल को गिरफ्तार किया है।
Published on:
31 Dec 2020 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
