
गांधी सागर से पानी बंद, कोटा बैराज से13 हजार क्यूसेक की निकासी
कोटा। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थमने से चम्बल के बांधों में मंगलवार को पानी की आवक सीमित हो गई। इस कारण गांधी सागर से पानी की निकासी बंद कर दी गई है। कोटा बैराज से तीन गेट खोलकर 13 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कोटा बैराज व आरपीएस डैम के नियंत्रण कक्ष के अनुसार गांधी सागर के गेट मंगलवार को बंद हो गए हैं। केचमेंट क्षेत्र से पानी की आवक भी केवल 18450 क्यूसेक ही रह गई है। बांध का जल स्तर 1306.12 फीट है। सुबह 8.50 बजे तक एक गेट खोलकर 56,820 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। जल स्तर 1306 फीट रखा जाएगा। राणा प्रताप सागर बांध का एक छोटा गेट खोलकर 13 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। 1154.46 फीट है। जवाहर सागर बांध से12800 क्यूसेक पानी छोड़़ा जा रहा है। यहां भी दो मशीनें चला रखी है। गौरतलब है कि दो दिन पहले मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने के बाद गांधी सागर बांध से 4.80 लाख क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी थी। इसके बाद बैराज के 10 गेट खोलकर 1.63 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। चम्बल उफान पर आने पर कोटा से धौलपुर तक अलर्ट जारी कर दिया गया था। उधर मध्यप्रदेश से बहकर आने वाली पार्वती और कालीसिंध नदी की खातौली क्षेत्र में पुलिया से पानी उतर गया है। इससे कोटा-श्योपुर मार्ग चालू हो गया है।
Published on:
01 Sept 2020 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
