भारी पानी संयंत्र महाप्रबंधक एलसी लोढ़ा, थाना अधिकारी रायसल सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। शेखावत ने बताया कि भारी पानी संयंत्र कॉलोनी निवासी रोहन (7) पुत्र नरेंद्र माली अपने दादा दगड़ू माली के पास चारभुजा गया था। शाम को दोनों रामलीला मैदान ओपन जिम तक घूमने गए। अंधेरे में रोहन कुएं तक चला गया और उसमे गिर गया। दादा ने बच्चे को तलाशा तो कुएं के समीप चप्पल नजर आई। शोर सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। रोहन के पिता जो दमकलकर्मी है उन्होंने भारी पानी संयंत्र से दमकल मंगवाई। दमकलकर्मी एसके मिश्रा, पृथ्वी सिंह, महेश मीणा ने कुएं से बालक को बाहर निकाला और परमाणु बिजलीघर अस्पताल लाए। अस्पताल में बड़ी संया में चारभुजा, भारी पानी संयंत्र कर्मचारी, फायर कर्मचारी एकत्रित हो गए। चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। लोगों ने पंचायत प्रशासन पर लापरवाही बरतने, कुएं को नहीं ढकने पर कार्रवाई की मांग की।