कोटा विकास प्राधिकरण अतिक्रमण निरोधक दस्ते के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा, डीएसपी लोकेन्द्र पालीवाल समेत चार थानों का जाप्ता, कार्यपालक मजिस्ट्रेट हिमत सिंह, तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, उप सचिव मालविका त्यागी शनिवार सुबह जाप्ते समेत अनंतपुरा पहुंचे और अतिक्रमण कर बनाई गई अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी हटाने का काम शुरू किया। करीब पांच घंटे चली कार्रवाई के दौरान 24 हजार वर्गफीट भूमि, इससे सटी 14 हजार वर्ग फीट भूमि को मिलाकर कुल 38 हजार वर्गफीट (दो बीघा से अधिक) भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद अब केडीए पूरी भूमि पर फेसिंग करवाएगा। इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी के नाम पर कोटा विकास प्राधिकरण की बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करने के मामले में अमीन पठान को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अतिक्रमी की ओर से मामले में कोई जवाब नहीं दिया गया। इस पर नियमानुसार केडीए की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।
महावीर प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, केडीए वन विभाग ने भी हटाया था अतिक्रमण
इससे पहले सोमवार को इससे सटी वन विभाग ने वन खंड लखावा में वन भूमि पर अनाधिकृत रूप से अमीन पठान की ओर से किए गए क्रिकेट अकेडमी पर तीन पिच हटाकर विभाग की जमीन को अपने कब्जे में ले लिया था। इस भूमि पर पौधरोपण किया गया था।