कोटा

अतिक्रमण की हदें पार: पुलिस बूथ पर कब्जा जमाकर खोल ली दुकान

अतिक्रमियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि यातायात पुलिस के लिए बने बूथ पर भी कब्जा जमा लिया। झालावाड रोड स्थित सिटी पार्क के सामने पुलिस बूथ पर लगी दुकान।

कोटाJul 17, 2024 / 12:19 pm

Akshita Deora

शहर का शायद ही कोई कोना ऐसा हो जो अतिक्रमण की भेंट ना चढ़ा हो। अतिक्रमियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि यातायात पुलिस के लिए बने बूथ पर भी कब्जा जमा लिया। झालावाड रोड स्थित सिटी पार्क के सामने पुलिस बूथ पर लगी दुकान।

फुटपाथ पर किए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नगर निगम कोटा उत्तर व केडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्तों, यातायात पुलिस व नयापुरा थाना पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाए।
यह भी पढ़ें

कल 7 घंटे तक चला JDA का बुलडोजर, अगले 13 दिन इन जगहों की बारी

आयुक्त अनुराग भार्गव ने बताया कि कलक्ट्रेट व अदालत के मुख्य द्वार के सामने के क्षेत्र व सर्किट हाउस मार्ग एवं नयापुरा थाना तथा सीबी गार्डन क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान थडी व ठेलों को हटाया। सोमवार को मुनादी कर स्वत: अतिक्रमण हटाने की अपील की थी, इसके बावजूद अतिक्रमी जमे रहे। इसके चलते सख्ती करते हुए कार्रवाई की है।

Hindi News / Kota / अतिक्रमण की हदें पार: पुलिस बूथ पर कब्जा जमाकर खोल ली दुकान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.