अतिक्रमण की हदें पार: पुलिस बूथ पर कब्जा जमाकर खोल ली दुकान
अतिक्रमियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि यातायात पुलिस के लिए बने बूथ पर भी कब्जा जमा लिया। झालावाड रोड स्थित सिटी पार्क के सामने पुलिस बूथ पर लगी दुकान।
शहर का शायद ही कोई कोना ऐसा हो जो अतिक्रमण की भेंट ना चढ़ा हो। अतिक्रमियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि यातायात पुलिस के लिए बने बूथ पर भी कब्जा जमा लिया। झालावाड रोड स्थित सिटी पार्क के सामने पुलिस बूथ पर लगी दुकान।
फुटपाथ पर किए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
नगर निगम कोटा उत्तर व केडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्तों, यातायात पुलिस व नयापुरा थाना पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाए।
आयुक्त अनुराग भार्गव ने बताया कि कलक्ट्रेट व अदालत के मुख्य द्वार के सामने के क्षेत्र व सर्किट हाउस मार्ग एवं नयापुरा थाना तथा सीबी गार्डन क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान थडी व ठेलों को हटाया। सोमवार को मुनादी कर स्वत: अतिक्रमण हटाने की अपील की थी, इसके बावजूद अतिक्रमी जमे रहे। इसके चलते सख्ती करते हुए कार्रवाई की है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Kota / अतिक्रमण की हदें पार: पुलिस बूथ पर कब्जा जमाकर खोल ली दुकान