पत्नी भी पहुंची थी केबीसी
हर्षित भूटानी पहले भी केबीसी के सीजन 14 में टॉप 10 में शामिल हुए थे लेकिन हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाए थे। वहीं पिछली साल उनकी पत्नी मनिका कपूर केबीसी के सीजन 15 में शामिल हुई और टॉप 10 में रही लेकिन वो भी हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाई थी। लेकिन इस बार भूटानी ने 12 प्रश्नों के सही उत्तर देते हुए 25 लाख के 13 वे प्रश्न पर क्विट कर दिया। यह भी पढ़ें
पढ़ाई के डर से घर छोड़कर भागा बेटा, पेट पालने के लिए ढाबे और ट्रक पर किया काम, 15 साल बाद मिला तो निकले आंसू
पिता रिटायर्ड अधिकारी
कोटा के कुन्हाड़ी इलाके के रहने वाले हर्षित भूटानी ने बताया कि पूरा परिवार साथ बैठकर केबीसी देखते हैं और सभी सवालों के जवाब भी देते हैं। परिवार में पिता प्रवेश कुमार भूटानी राजस्थान रोडवेज में रिटायर्ड अधिकारी है और माता वीणा भूटानी ब्यूटी पार्लर चलाती है। पत्नी भी स्कूल में टीचर है और दोनों साथ मिलकर ट्यूशन्स चलाते हैं। हर्षित की बड़ी बहन हैप्पी भूटानी इंडियन एयरफोर्स में वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर तैनात है। यह भी पढ़ें