कोटा

झालावाड़ में कालीसिंध बांध के 5 गेट खोले

झालावाड़ . रीछवा कस्बे सहित क्षेत्र में शनिवार शाम को हल्की बारिश हुई। लंबी खेंच के बाद हुई बारिश से खरीफ की फसलों को फायदा हुआ। पडौसी राज्य मध्यप्रदेश के कुंडालिया बांध के कैचमेंट क्षेत्र में दिनभर बारिश होने से कालीसिंध बांध में पानी की तेज आवक हुई। जलसंसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता बजरंग लाल जाट ने बताया कि कुंडालिया बांध से निकासी के कारण शनिवार शाम को कालीसिंध बांध के 5 गेट कुल 20 मीटर तक खोलकर 76 हजार 994 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

कोटाAug 21, 2021 / 08:45 pm

Deepak Sharma

3 years ago

Hindi News / Videos / Kota / झालावाड़ में कालीसिंध बांध के 5 गेट खोले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.