कोटा

Gold-Silver Price: करवाचौथ से पहले बढ़े जेवराती सोने और चांदी के भाव, जानें सर्राफा बाजार और मंडी भाव

Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी व जेवराती सोने के भाव में तेजी रही। चांदी के भाव 1200 रुपए बढ़कर 94000 प्रति किलो रहे। कैडबरी सोने के भाव 600 रुपए बढ़कर प्रति 10 ग्राम 79500 हो गए।

कोटाOct 19, 2024 / 09:49 am

Akshita Deora

File Photo

Kota Mandi News: भामाशाहमंडी में शुक्रवार को विभिन्न कृषि जिंसों की आवक लगभग 1 लाख 50 हजार कट्टे की रही। चना 50 रुपए तेज, सरसों 100 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी रही। लहसुन के भाव 7000 से 27500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। लहसुन की आवक लगभग 7000 कट्टे की रही। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।
भाव : गेहूं 2650 से 2850, धान सुगन्धा पुराना 1600 से 2205, धान (1509) नया 2300 से 2700, धान नया (1718) 2300 से 3201, पुराना 2500 से 3000, धान (1845) 2300 से 2700, धान पूसा पुराना 2300 से 2501, सोयाबीन नया 3800 से 4550, सोयाबीन पुराना 3500 से 4300, सरसों 5600 से 6000, अलसी 5500 से 5850, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 3500 से 4000, बाजरा 2000 से 2300, मक्का नई 1600 से 2400, जौ 1900 से 2150, तिल्ली 11500 से 13500, मैथी 4700 से 5400, कलौंजी 13000 से 17850, धनिया सूखा बादामी 5700 से 6300, धनिया ईगल 6150 से 6600, रंगदार 6500 से 7500, मूंग नया 6500 से 7500, उड़द नया 4500 से 8000, उड़द पुराना 4000 से 7600, चना देशी 6500 से 6800, चना मौसमी 6500 से 6800, चना पेप्सी 6500 से 6850 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
यह भी पढ़ें

IMD Weather Update: अरब सागर में बने चक्रवाती तंत्र के असर से राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम, जानें कब से पड़ेगी रिकॉर्ड तोड़ सर्दी


खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन): सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2170, चंबल 2130, सदाबहार 2060, लोकल रिफाइंड 1950, सोयुग गोल्ड 2045, दीप ज्योति 2080, सरसों स्वास्तिक 2500, अलसी 2300। मूंगफली : ट्रक 2900, स्वास्तिक निवाई 2510, कोटा स्वास्तिक 2480, सोना सिक्का 2720 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी: स्कूटर 1970, अशोका 1970 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 4060 से 4100 प्रति क्विंटल।

देसी घी: मिल्क फूड 8100, कोटा फ्रेश 8000, पारस 8040, नोवा 8200, अमूल 8550, सरस 8450, मधुसूदन 8580 रुपए प्रतिटिन। चावल व दाल : बासमती चावल 8000-9000, मूंग दाल 8800-9300, मूंग मोगर 9500-10100, उड़द दाल 10000- 10500, उड़द मोगर 11000-12000, तुअर दाल 14000-16000, चना दाल 9000-9200, मसूर दाल 7000-7300 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
यह भी पढ़ें

Karva Chauth से पहले पति ने पत्नी को दिया जिंदगीभर का अनमोल तोहफा, 12 साल पहले हुई थी शादी

कोटा सर्राफा : चांदी व जेवराती सोना तेज


सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी व जेवराती सोने के भाव में तेजी रही। चांदी के भाव 1200 रुपए बढ़कर 94000 प्रति किलो रहे। कैडबरी सोने के भाव 600 रुपए बढ़कर प्रति 10 ग्राम 79500 हो गए। शुद्ध सोने के प्रति 10 ग्राम भाव 79900 रहा।
गोल्ड कैरेट भाव : गोल्ड (24 k) (99.5%) : 79500, गोल्ड (22 k) : 73611, गोल्ड (20 k) : 69130, गोल्ड (18 k) : 63600, गोल्ड (14 k) : 55986

Hindi News / Kota / Gold-Silver Price: करवाचौथ से पहले बढ़े जेवराती सोने और चांदी के भाव, जानें सर्राफा बाजार और मंडी भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.