कोटा

जेईई मेन 2021 : चौथे सेशन के आवेदन व त्रुटि सुधार का अंतिम मौका

अब 11 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
चौथे सेशन के लिए 7 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत

कोटाAug 09, 2021 / 06:35 pm

shailendra tiwari

जेईई मेन 2021 : चौथे सेशन के आवेदन व त्रुटि सुधार का अंतिम मौका

कोटा. एनटीए की ओर से देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन चौथे सेशन के आवेदन व त्रुटि सुधार का अंतिम मौका दिया गया है। अब विद्यार्थी 11 अगस्त रात 9 बजे तक आवेदन में हुई त्रुटियों में सुधार कर सकेंगे। चौथे व अंतिम सेशन की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त, 1 व 2 सितम्बर को आयोजित की जाएगी।
इस सेशन के लिए 7 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें से 50 हजार से अधिक नए विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं। ये वे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने पूर्व में तीनों सेशन की परीक्षा नहीं दी और अब अप्रेल व मई के लिए आवेदन कर रहे हैं।
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में चारों सेशन के लिए आवेदन किया हुआ है और अब वे चौथे सेशन के लिए अपने परीक्षा केन्द्र, कैटैगिरी, स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी, स्वयं की समस्त जानकारी, अकेडमिक डिटेल्स, अपलोड दस्तावेज में बदलाव करना चाहते हैं तो वह अपने रजिस्टर्ड कैंडिडेट लॉगिन पर जाकर अपनी आवश्यकता अनुसार इन प्रविष्टियों में बदलाव कर सकते हैं।
विद्यार्थी स्वयं व अपने माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, फोटो, सिग्नेचर में बदलाव नहीं कर सकता है। विद्यार्थियों के पास कैटेगिरी बदलने का यह अंतिम अवसर है। विद्यार्थी जनरल से ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी कैटेगिरी में बदलाव कर सकते हैं। साथ ही, कैटेगिरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा भरी गई इस कैटेगिरी पर ही विद्यार्थियों की एआईआर के साथ कैटेगिरी रैंक जारी की जाएगी।
काउंसलिंग के दौरान एआईआर के बाद उसी कैटेगिरी रैंक पर ही आवंटन किया जाएगा। ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के विद्यार्थी, जिन्होंने आवेदन के दौरान अण्डरटेकिंग दी है और अभी उनके पास सर्टिफि केट नहीं है तो काउंसलिंग के दौरान यह कैटेगिरी सर्टिफि केट अपलोड कर सकते हैं। कैटेगिरी दस्तावेज नहीं देने पर इन्हें जनरल कैटेगिरी में गिना जाएगा।

Hindi News / Kota / जेईई मेन 2021 : चौथे सेशन के आवेदन व त्रुटि सुधार का अंतिम मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.