कोटा

जेईई मेन चौथे सेशन के एडमिट कार्ड जारी

बीटेक 26 से 1 सितम्बर, बीआर्क 2 सिंतबर को

कोटाAug 22, 2021 / 07:03 pm

shailendra tiwari

जेईई मेन चौथे सेशन के एडमिट कार्ड जारी

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के चौथे व अंतिम सेशन के लिए एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड रविवार को जारी कर दिए गए। चौथे सेशन की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त, 1 व 2 सितम्बर को देश-विदेश के 334 परीक्षा शहरों में होगी। चौथे सेशन में पहले दिन 26 अगस्त से 1 सितम्बर को बीई बीटेक की परीक्षा होगी। इसके बाद 2 सितम्बर को बीआर्क की परीक्षा होगी। चौथे सेशन में 7 लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बीई बीटेक के लिए हो रही परीक्षा चार दिन में 7 शिफ्टों में होगी, क्योकि 1 सितम्बर को सुबह की शिफ्ट में परीक्षा नहीं है। ऐसे में बीई बीटेक के लिए परीक्षा में हर दिन 1 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

राजस्थान में यहां होगी परीक्षा
परीक्षा के लिए राजस्थान में 16 सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, सवाईमाधोपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, उदयपुर शामिल है।


विद्यार्थियों के लिए सुझाव
– विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए स्वयं के रिपोर्टिंग टाइम पर रिपोर्ट करना है और परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे।
– विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी।
– विद्यार्थियों को थ्री लेयर मास्क भी दिया जाएगा। जिसे विद्यार्थी को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा।
– विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सेनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे।
– विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी।
– मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी।

सीबीएसई बोर्ड व जेईई मेन चौथे सेशन की परीक्षा एक-एक दिन के अंतराल में
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड के ऐसे विद्यार्थी जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं और इम्प्रूवमेंट की परीक्षा दे रहे हैं। वे विद्यार्थी परेशानी में हैं, क्यों की बोर्ड की परीक्षा व जेईई मेन के चौथे सेशन की परीक्षा एक दिन के अंतराल में है। उनके दोनों परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र अलग-अलग शहरों में हैं, क्योंकि 26 से 2 सितंबर के मध्य जेईई मेन करवाई जा रही है, जबकि 12 बोर्ड भी 25 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। 25 अगस्त को इंग्लिश 28 को फि जिकल एजुकेशन, 3 सितंबर को कैमिस्ट्री की परीक्षा होगी।

Hindi News / Kota / जेईई मेन चौथे सेशन के एडमिट कार्ड जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.