कोटा

JEE Main 2025 : परीक्षा का पहला सेशन 22 जनवरी, दूसरा 1 अप्रेल से होगा

जेईई मेन 2025 नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोटाOct 28, 2024 / 08:08 pm

shailendra tiwari

देश की 23 आईआईटी की कुल 17760 सीटों के लिए इस वर्ष जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसलिंग करवाई गई। काउंसलिंग के पांचों राउण्ड समाप्त होने के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष भी स्टूडेंट्स में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज बरकरार रहा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन-2025 जनवरी सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वर्ष देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा दो सेशन में होगी। जेईई मेन का पहला सेशन 22 से 31 जनवरी एवं दूसरा सेशन 1 से 8 अप्रेल के बीच होगा। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है।
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स जेईई मेन के दूसरे सेशन के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 31 जनवरी से 24 फरवरी तक का समय दिया जाएगा। यदि स्टूडेंट्स चाहें तो जनवरी और अप्रेल दोनों सेशन की परीक्षा के लिए एक साथ भी आवेदन कर सकते हैं। पहले सेशन का परिणाम 12 फरवरी को एवं दूसरे सेशन का परिणाम 17 अप्रेल को ऑल इंडिया रैंक के साथ जारी किया जाएगा।
चार चरणों में होगी आवेदन प्रक्रिया

जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में होगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान कर विद्यार्थी कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे। विद्यार्थी इस कन्फर्मेशन पेज की चार प्रतियां अपने पास अवश्य रखें। इस वर्ष स्टूडेंट्स से आवेदन के दौरान कोई कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं लिया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / JEE Main 2025 : परीक्षा का पहला सेशन 22 जनवरी, दूसरा 1 अप्रेल से होगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.