कोटा

JEE Main 2025: ओबीसी व ईडब्लूएस कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स की बढ़ी उलझन

अब तक 1 लाख 5 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने किया आवेदन

कोटाNov 02, 2024 / 05:08 pm

Abhishek Gupta

जेईई-मेन स्टूडेंट्स आवेदन

kota news: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया जारी है। गत 4 दिनों में 1 लाख 5 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर तक है। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पहली बार जेईई-मेन आवेदन के दौरान ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स कैटेगरी सर्टिफिकेट आईडी एवं इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा गया है। ये जानकारियां दिए बिना आवेदन करना संभव नहीं हो पा रहा है।
ऐसे में ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन सभी स्टूडेंट्स के सामने यह चेलेंज आ रहा है कि उन्हें आवेदन से पूर्व अपना सर्टिफिकेट बनवाना ही होगा, अन्यथा बिना सर्टिफिकेट के आवेदन संभव नहीं होगा। जबकि गत वर्षों में स्टूडेंट्स को सिर्फ अपनी कैटेगिरी ही भरनी पड़ती थी। स्टूडेंट्स के एनटीए से संपर्क भी किया जा रहा है, लेकिन वहां से कोई पूर्ण रेस्पॉन्स नहीं मिल है। ऐसे में स्टूडेंट्स आवेदन करने में असमर्थ है। अगर अभी स्टूडेंट्स कैटेगरी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन भी करता है तो उसे बनवाने की औपचारिकताओं में बहुत समय लगता है। ऐसे में एनटीए को चाहिए कि ऐसे स्टूडेंट्स को पूर्व की भांति आवेदन में रियायत दें अथवा इसका कोई समाधान निकले ताकि नियत तिथि तक स्टूडेंट्स आवेदन कर सकें।

आधार नंबर से आवेदन हुआ लिंक

इस वर्ष आवेदन में आईडेंटिटी प्रूफ में मांगे गए आधार नंबर को आवेदन में स्टूडेंट्स के नाम से लिंक कर दिया गया है। यदि स्टूडेंट्स गलत आधार नंबर फिल करके स्वयं का नाम सही फिल करता है तो आवेदन पूर्ण ही नहीं होता है और यदि स्टूडेंट्स गलत नाम फिल करके सही आधार नंबर फिल करता है तो भी आवेदन पूर्ण नहीं हो सकता है। ऐसे में स्टूडेंट को आवेदन करने से पूर्व अपने आधार कार्ड में अपना नाम एवं डेट ऑफ बर्थ को अपनी 10 एवं 12 की मार्कशीट से मिलान कर लेना चाहिए, ताकि आवेदन के दौरान कोई समस्या नहीं आए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / JEE Main 2025: ओबीसी व ईडब्लूएस कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स की बढ़ी उलझन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.