कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए की ओर से स्टूडेंट्स की डिमांड पर उन्हें आवेदन के दौरान अपनी भरी गई कैटेगरी को करेक्शन कर बदलने का अंतिम मौका दिया गया है। स्टूडेंट्स अपनी आवश्यकता के अनुसार अपनी कैटेगरी में बदलाव कर सकते हैं।
इसके लिए स्टूडेंट्स जेईई मेन वेबसाइट पर जाकर कैटेगरी में करेक्शन के लिए दिए गए लिंक पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर अपनी कैटेगरी में बदलाव कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने पहले आवेदन करते समय सामान्य से आवेदन किया और अब में किसी रिज़र्व कैटेगरी से संबंधित दस्तावेज बनवा सकते है तो उन्हें अपनी कैटेगरी में बदलाव करना चाहिए।
साथ ही, ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पूर्व में किसी रिज़र्व कैटेगरी को चुना और अब अगर वे अपनी चुनी हुई रिज़र्व कैटेगरी का दस्तावेज़ नहीं बनवा पा रहे हैं तो उन्हें सामान्य कैटेगरी को बदल ही लेना चाहिए। स्टूडेंट्स का यह कैटेगरी बदलने का अंतिम अवसर है। इसके बाद उन्हें कोई कैटेगरी बदलने का मौका नहीं दिया जाएगा। ईडब्लूएस एवं ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 1 अप्रेल 2023 के बाद का सर्टिफिकेट देना होगा।
ऐसे स्टूडेंट्स अगर अपना सर्टिफिकेट 1 अप्रेल 2023 के बाद का नहीं दे पाते हैं तो उन्हें ओपन कैटेगरी में लिया जाएगा और उसी के अनुसार उनकी एआईआर के आधार पर कॉलेज सीट का आवंटन किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड आवेदन में स्टूडेंट्स की ओर से जेईई मेन में भरी गई कैटेगरी के अनुसार ही उनके एडवांस्ड देने की पात्रता में लिया जाता है। उसी के अनुसार आईआईटी में प्रवेश ले लिए एआईआर एवं कैटेगरी रैंक जारी की जाती है। जेईई एडवांस्ड आवेदन में स्टूडेंट्स अपनी कैटेगरी में बदलाव नहीं कर सकते है। ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी भरी हुई कैटेगरी को कन्फर्म कर लेना चाहिए।