कोटा

JEE Advanced Exam 18 मई को दो पारियों में होगा, आईआईटी कानपुर ने जारी की तिथि

देश के 23 आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए ‘एडमिशन-क्राइटेरिया’ की घोषणा नहीं की गई

कोटाDec 02, 2024 / 06:20 pm

shailendra tiwari

आईआईटी मद्रास की ओर से प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी।

KotaNews जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन 18 मई को किया जाएगा। इसकी घोषणा सोमवार को आईआईटी कानपुर की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर की गई। घोषणा के अनुसार परीक्षा दो पारियों में होगी। दोनों पारियां 3-3 घंटे की होंगी।
पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे एवं दूसरी पारी 2.30 से 5.30 बजे तक होगी।जेईई एडवांस्ड 2024 में सर्वाधिक 1 लाख 80 हजार 200 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 2025 में यह संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि जेईई मेन में करीब 16 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है और इनमें से टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स को एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किया जाएगा।
हालांकि देश के 23 आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए ‘एडमिशन-क्राइटेरिया’ की घोषणा नहीं की गई है। आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड में जनरल कैटेगिरी, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस-कैटेगिरी के विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत अंकों तथा एससी-एसटी कैटेगिरी के विद्यार्थियों के लिए 65 प्रतिशत अंकों अथवा टॉप 20 परसेंटाइल में सम्मिलित होने की पात्रता को लेकर किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
एनटीए की सूचना के अनुसार, जेईई मेन जनवरी तथा अप्रेल अटेम्प्ट समाप्त होने के बाद 17 अप्रेल को जेईई एडवांस्ड की क्वालीफाइंग कटऑफ परसेंटाइल तथा जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक्स जारी कर दी जाएगी। सफल घोषित किए गए 2.5 लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए एक माह का समय मिलेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / JEE Advanced Exam 18 मई को दो पारियों में होगा, आईआईटी कानपुर ने जारी की तिथि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.