कोटा

Jaljhulni ekadashi:विमान में सवार हो भक्तों को दर्शन देने निकले देव

कोटा. डोलयात्रा एकादशी शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई। एकादशी पर श्रद्धालुओं ने व्रत उपवास रखे व दानपुण्य किए। शहर में नयापुरा, लाडपुरा, श्रीपुरा, छावनी-रामचन्द्रपुरा कोटड़ी, डीसीएम क्षेत्र में मंदिरों से देव विमान निकाले गए। घंटे- घड़ियाल, झालर, भजनों की धुन के बीच जिस क्षेत्र से भी देव विमान गुजरे भक्ति की बयार चल पड़ी। डीसीएम क्षेत्र में हिंदू समाज धार्मिक सेवा समिति औद्योगिक क्षेत्र के संयोजन में शोभायात्रा निकाली गई।

Sep 15, 2024 / 12:41 pm

नीरज गौतम

1/4
शोभायात्रा में बालगोपाल को कुछ इस तरह विहार पर ले गई बालिका।
2/4
नारी श​क्ति ने ने भी निकाले देव विमान
3/4
शोभायात्रा में शामिल देव विमान
4/4
शोभायात्रा में शामिल देव विमान

Hindi News / Photo Gallery / Kota / Jaljhulni ekadashi:विमान में सवार हो भक्तों को दर्शन देने निकले देव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.