कोटा में रविवार को प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्बोधित करते जोशी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सीकर के राम दरबार पर बुलडोजर चलाने वाली, हिन्दुओं के त्योहारों पर डीजे पर रोक लगाने वाली सरकार के इन कामों को हमेशा जेहन में रखना है और मौका आने पर जवाब देना है।
अब गांव में 15 पैसे नहीं, पूरे सौ रुपए पहुंच रहे
जोशी ने मोदी सरकार की नौ साल की उपलिब्धयों पर कहा कि जो देश कभी वीजा देने से इनकार करते थे, वे आज हमारे प्रधानमंत्री का ऑटोग्रॉफ लेने के लिए खड़़े रहते हैं। जोशी ने कांग्रेस शासन के भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री वो थे जो कहते थे कि हम दिल्ली से एक रुपया भेजते है तो गांव में 15 पैसे पहुंचते हैं। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते है कि हम सौ रुपए भेजते है तो पूरे सौ रुपए ऑनलाइन खाते में जाते हैं। यह बदलाव देश की जनता महसूस कर रही है।