कोटा

खुशखबरी: कोटा में लगेगा 100 करोड़ का लोहा उद्योग, युवाओं को मिलेगा रोजगार

iron industry: औद्योगिक मंदी के बीच कोटा से खुशखबर आ रही है कि मण्डाना में करीब सौ करोड़ की लागत से इस्पात उद्योग की स्थापना की जाएगी।

कोटाNov 26, 2019 / 12:59 am

​Zuber Khan

खुशखबरी: कोटा में लगेगा 100 करोड़ का लोहा उद्योग, युवाओं को मिलेगा रोजगार

कोटा. औद्योगिक मंदी के बीच कोटा से खुशखबर आ रही है कि मण्डाना में करीब सौ करोड़ की लागत से इस्पात उद्योग की स्थापना की जाएगी। ( iron industry ) इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) को इस्पात उद्योग के निवेश का प्रस्ताव भेज दिया गया है। कुछेक सरकारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इस उद्योग का काम शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

चेतावनी: काल्पनिक दुनिया के डेंजरस जोन में फंसा आपका बच्चा, मौत के करीब ला सकती है आपकी ये चीज

प्रेम जैन इस्पात उद्योग की वर्तमान में रानपुर के कुबेर औद्योगिक क्षेत्र में इकाई संचालित है। इस इकाई में सरिया बनाया जाता है। उद्योग का विस्तार कर मण्डाना में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त सरिया उत्पादन इकाई लगाई जानी प्रस्तावित है। इसके लिए मण्डाना में करीब 30 बीघा जमीन चिह्नित कर ली गई है। उद्योग लगाने से संबंधित औपचारिकताएं पूरी कर ली हैे। निवेश का प्रस्ताव हाल में उद्योग मंत्री, ( Industries minister parsadi lal meena ) स्वायत्त शासन मंत्री तथा मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। कुछ रियायत की मांग की गई है। उस पर सरकार ने सैद्धांतिक सहमति भी प्रदान कर दी है।
यह भी पढ़ें

ये हैं कोटा के वो पार्षद जिन्होंने अपने वार्ड को किया हाईटेक, इन नवाचारों में दिखी स्मार्ट सिटी की झलक, राजस्‍थान में रही चर्चा

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा के कोटा में उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम में इसका प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इस इस्पात उद्योग में प्रत्यक्ष रूप से 400 श्रमिकों तथा 50 कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा व्यवसाय के लिए सौ डीलर नियुक्त किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

नगर निकाय चुनाव: सांगोद में कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों की हो रही मौज, पार्टी के खर्चे पर कर रहे ऐश

आसपास भी व्यवसाय बढ़ेगा

इस्पात उद्योग की स्थापना से सीधे तौर पर मण्डाना के लोगों को भी फायदा होगा। हर माह करीब 1500 ट्रकों का आवागमन होगा। इससे आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा।
मण्डाना में इस्पात उद्योग की स्थापना की हमारी तरफ से पूरी तैयारी है। मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के कारण वन विभाग की एनओसी की बात है। पर्यावरण विभाग ने हाल में अन्य सेंचुरी में एक किमी तक उद्योग के संचालन को एनओसी लेने की जरूरत नहीं होने तथा उद्योग संचालन की अनुमति दे दी है। यह प्रावधान यहां भी लागू करने की बात उद्योग मंत्री के समक्ष रखेंगे।
प्रेमचंद जैन, निदेशक, प्रेम जैन इस्पात उद्योग प्रा. लिमिटेड

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / खुशखबरी: कोटा में लगेगा 100 करोड़ का लोहा उद्योग, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.