कोटा

पूर्व विधायक गुंजल और भाई समेत अन्य के खिलाफ जांच शुरू

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का मामला
 
 
 

कोटाJun 27, 2020 / 01:02 am

Kanaram Mundiyar

पूर्व विधायक गुंजल और भाई समेत अन्य के खिलाफ जांच शुरू

कोटा. नगर विकास न्यास (UIT) की ओर से राजस्व ग्राम धर्मपुरा में पुन्यादेवरी के पास देवनारायण पशुपालक योजना की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बाधा डालने के मामले में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) और उसके भाई श्रीलाल गुंजल सहित अन्य के खिलाफ न्यास द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अनंतपुरा थाने में न्यास सचिव की ओर से दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और अन्य 40-50 व्यक्तियों के साथ गाडिय़ों से मौके पहुंचे।
Read More कोटा थोक फल सब्जीमंडी के यार्ड 2 से वर्षों पुराने अतिक्रमण ध्वस्त

मौके पर पहुंचते ही गुंजल ने गाली गलौच करते हुए चिल्लाते हुए कहा धमकाते हुए कहा कि अभी काम बंद कर दो नहीं तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। नौकरी करना भूला दूंगा। आज के बाद यहां मत आ जाना नहीं तो यहां से वापस नहीं जा पाओगे। इस पर उप सचिव चंदन दुबे, तहसीलदार रामकल्याण यादवेन्द्र और पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें
शादी और बारात निकासी को लेकर आई बड़ी खबर, जारी हुए नए आदेश


न्यास अधिकारियों की ओर से दर्ज करवाए गए मामले में जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जांच में मिले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
देवेश भारद्वाज, थानाधिकारी, अनंतपुरा

Hindi News / Kota / पूर्व विधायक गुंजल और भाई समेत अन्य के खिलाफ जांच शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.