कोटा

देश-विदेश में करोड़ो के मोबाइल चुराने वाली International घोड़ासन गैंग का पर्दाफाश, खुले चौंका देने वाले राज

कोटा. शहर पुलिस ने शनिवार को मोबाइल चोरी की अंतरराष्टरीय गैंग का पर्दाफाश कर बिहार की घोडासन गैंग के सरगना समेत 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोटाDec 02, 2017 / 08:05 pm

abhishek jain

 
कोटा .
शहर में लगातार हो रही चोरियों ने जहां पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है। वहीं शहर पुलिस ने शनिवार को मोबाइल चोरी की अंतरराष्टरीय गैंग का पर्दाफाश कर बिहार की घोडासन गैंग के सरगना समेत 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर किया है। जिनसे करीब दस लाख रुपए कीमत के 63 महंगे मोबाइल व 90 हजार रुपए नकद बरामद कर बड़ी कामयाबी भी हांसिल की है। कामयाबी इसलिए कि इतनी संख्या में एक आथ आरोपित पकड़े जाना और उनसे भारी मात्रा में बरामदगी करना एक बड़ी चुनौती रहती है। इन गैंग ने भारत ही नहीं नेपाल तक में वारदात को अंजाम दिया है। आरोपितों ने गुमानपुरा क्षेत्र की तीन वारदातों समेत देशभर में की 13 वारदातों को तो कबूल किया है।
नेपाल सीमा के नजदीक और बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के घोडासन की इस गैंग को शहर पुलिस ने शुक्रवार को कानपुर से पकडऩे में सफलता हासिल की है। इस गैंग का सरगना बिहार के मोतीहारी जिले के मठिया निवासी अरुण शाह(45) है। पुलिस ने शनिवार को सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। यह गैंग देशभर में मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देती है। इनके पकड़े जाने की संभावना इसलिए कम हो जाती है कि ये चोरी किए मोबाइलों को सीमा पार कर नेपाल ले जाते हैं और वहां आधी कीमत में बेच देते है। वहां की सिम मोबाइल में डालने पर भारत में ये ट्रेस भी नहीं हो पाते हैं। लेकिन इस बार यह गैंग न तो चोरी किए मोबाइलों को बेच सकी और न ही देश से बाहर जा सके। इससे पहले ही कानपुर में मोबाइल बेचने की फिराक में होने पर कोटा शहर पुलिस ने गैंग को पकड़ लिया। यह गैंग करोड़ों की कीमत के मोबाइल व लाखों रुपए नकद चोरी कर चुकी है।
आरोपितों से पुलिस ने करीब दस लाख रुपए कीमत के 63 मोबाइल बरामद किए हैं। जिनमें से 32 तो गुमानपुरा थाना क्षेत्र स्थित ओप्पो शोरूम से चोरी किए गए थे और 31 मोबाइल मध्य प्रदेश के उज्जैन से किएगए। साथ ही गुमानपुरा स्थित दो दुकानों से चोरी की गई नकदी 90500 रुपए भी बरामद किए हैं।
 

एक दिन पहले आकर रैकी करते

शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि 13 नवम्बर को गुमानपुरा थाना क्षेत्र स्थित रावतभाटा रोड के ओप्पो शोरूम से 32 महंगे मोबाइल चोरी हुए थे। इसी तरह से कोटड़ी चौराहा स्थित कपड़े के दो शोरूम से करीब 90 हजार पए नकद चोरी हुए थे। शहर के बीच बाजार से एक साथ तीन वारदातें होना पुलिस के लिए चुनौती थी। वारदातों का खुलासा करने के लिए एएसपी अनंत कुमार व उप अधीक्षक बनेसिंह के निर्देशन में दो अलग-अलग टीमें जिनमें एक फील्ड व दूसरी तकनीकी टीम गठित की गई। टीमों ने तकनीकी अनुसंधान व अनय जगहों पर भी हुई वारदातों के तरीकों का पता किया। जिस पर काम करने से चोरी की वारदातों में घोडासन की अरुण शाह गैंग का हाथ होने की जानकारी मिली। जिसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरपितों ने बताया कि यह बड़े शहरों और ऐसे दुकानों को टारगेट करते हैं जहां मोबाइलों की संख्या अधिक हो। इसके लिए ये उस शहर में जाकर एक दिन पहले रैकी करते हैं। रेलवे स्टेशन या घटना स्थल के आस-पास के अलग-अलग सस्ते होटलों में कमरे लेते। वारदात करने के बाद उस शहर से निकल जाते।
 

सुबह 5 बजे करीब देते वारदात को अंजाम
एएसपी अनंत कुमार ने बताया कि यह गैंग काफी शातिर है। यह चोरी की वारदातों को सुबह 5 बजे करीब अंजाम देती है। जिस समय गश्त का समय खत्म हो जाता और कुछ अंधेरा भी रहता है। लोगों की चहल-पहल के बीच किसी को शक भी नहीं़ होता। गैंग के सभी 8 सदस्य एक साथ दुकान के बाहर एकत्र होते। चादर फेलाकर दो जने खड़े हो जाते। बाकी लोग दुकान के शटर को खींचते और एक-दो पतले लोग दुकान में अंदर घुसकर चोरी कर लेते।
 

इन्हें किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में गैंग का सरगना अरुण शाह(45), श्याम बाबू शाह(28), बबलू शाह(32), संतोष चौधरी 35), अनिल कुमार यादव(37), चंदन कुमार(37), आर्यन कुमार उर्फ अर्जुन(20) और रामबाबू राय(41) शामिल हैं। गुमापनुरा सीआई आनंद यादव ने बताया कि आरोपितों को शनिवार को अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

ये वारदातें कबूली

उप अधीक्षक बनेसिंह ने बताया कि आरोपितों ने 13 नवम्बर को कोटड़ी स्थित कपड़े के दो शोरूम से 89535 रुपए, रावतभाटा रोड स्थित ओप्पो शोरूम से 5.50 लाख कीमत के 32 मोबाइल चोरी, उज्जैन के ओप्पो शोरूम से 4.50 लाख कीमत के 31 मोबाइल, गुजरात के बड़ौदरा से 12 लाख के 73 मोबाइल व 3.20 लाख नकद, दिल्ली के पहाडग़ंज से 40 हजार नकद, दिल्ली के शहादरा में मोबाइल दुकान से 38 मोबाइल, दिल्ली के सुल्तानपुरी सब्जी मार्केट से 58 मोबाइल, पश्चिम बंगाल के 3 अलग-अलग जगहों से 255 मोबाइल,त्रिपुरा से 60 हजार नकद व मोबाइल, धनबाद से 173 मोबाइल के अलावा नेपाल में भी कई वारदातं कर चुके हैं।

ये रहे टीम में शामिल

एसपी ने बताया कि वारदात का खुलासा करने वाली फील्ड टीम में सीआई आनंद यादव व मुनीन्द्र सिंह,हैड कांस्टेबल रणवीर सिंह ,रविन्द्र सिंह व दशथर सिंह, कांस्टेबल इंद्र सिंह, शौकत व अब्दुल हफीज और तकनीकी टीम में हैड कांस्टेबल प्रताप सिंह, अजय सिंह,कांस्टेबल राजन सिंह, लक्ष्मण सिंह, विष्णु व मनमोहन सिंह शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / देश-विदेश में करोड़ो के मोबाइल चुराने वाली International घोड़ासन गैंग का पर्दाफाश, खुले चौंका देने वाले राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.