यूक्रेन व सर्बिया में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का परचम लहराने वाली अरूंधती चौधरी का कोटा में स्वागत किया।
•Jan 18, 2018 / 05:03 pm•
abhishek jain
महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम के बाहर अरूंधती का स्वागत कर जुलूस रवाना किया।
साफा पहनाकर सम्मान किया।
न्यास कार्यालय में अध्यक्ष रामकुमार मेहता, गिरिराज गौतम, दीपक सुमन, जयनारायण गुर्जर व अधिकारियों ने साफा पहनाकर सम्मान किया।
महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम के बाहर स्वागत कर जुलूस रवाना किया।
मार्ग में शहरवासियों ने चौधरी का माल्यार्पण किया। रामपुरा में छोटी समाध के उस्ताद बालकृष्ण भरतिया, श्रीपुरा में महाबली व्यायामशाला, कैथूनीपोल में कांग्रेस पदाधिकारियों, संस्थाओं के लोगों ने देश का नाम रोशन करने पर चौधरी को बधाई दी।
महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम के बाहर सांसद ओम बिरला, जिला खेल अधिकारी अजीज पठान, ओलम्पियन बजरंगलाल ठक्कर, जिला वुशू एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह हाड़ा, महाबली स्पोट्र्स एकेडमी अध्यक्ष एलएन शर्मा व श्रीनाथ अकेडमी के चेयरमैन सुरेश चौधरी ने स्वागत कर जुलूस रवाना किया।
बेटी के अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों के कारण पिता सुरेश चौधरी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी ओलम्पिक में भाग लेकर देश का नाम रोशन करेगी।
रास्ते में भी अरूंधती का जोरदार स्वागत हुआ।
Hindi News / Photo Gallery / Kota / विदेश में भारत की छाप छोडने वाली चंबल योद्धा का कोटा में हुआ जोरदार स्वागत…देखिए तस्वीरें