यह भी पढ़ें
कोटा पर फिदा हुई फिल्म इंड्रस्टी, बद्री की दुल्हनियां के बाद अब इस बड़ी फिल्म की होगी शूटिंग
डेंगू की जांच के तीन सौ रुपए शहर के अन्य अस्पतालों की अपेक्षा इस चिकित्सालय में डेंगू की जांच सबसे न्यूनतम दर पर हो रही है। यहां मात्र तीन सौ रुपए में डेंगू की जांच होती है। गरीब लोग व संतों के लिए जांच नि:शुल्क रहती है। थाइराइड 150 व अन्य जांचें भी कम दामों में होती हैं। जनसहयोग से एक साथ हर साल 20 लाख की दवाइयां खरीदी जाती हैं। यह भी पढ़ें
बहन की शादी से पहले हुई भाई की मौत, विधायक बोले मैं करूंगा हाथ पीले
ये वार्ड हुए तैयार चिकित्सालय में 4 डीलक्स वार्ड, 2 डॉक्टर कक्ष, 1 आईसीयू, 1 शल्य चिकित्सा कक्ष, पांच-पांच बेड के महिला व पुरुष वार्ड, जज्जा-बच्चा वार्ड, नर्सिंग कक्ष तैयार किया गया। यहां चिकित्सक को दिखाने के लिए दस रुपए टोकन व भर्ती होने वाले मरीजों को मात्र 100 रुपए पर्ची कटेगी। यहां पहले से ही सोनोग्राफी, एक्सरे, दंत चिकित्सक, होम्योपैथिक की सुविधा उपलब्ध है। यह भी पढ़ें