कोटा

Indian Railways News : गजब! रेलवे ने राजस्थान में बिना टिकट बेचे ही 3 माह में ही कमा लिए 7.6 करोड़ रुपए

जून में ही 35 हजार 96 मामलों से 2.42 करोड़ रुपए का राजस्व मंडल को टिकट चेकिंग से मिला।

कोटाJul 04, 2024 / 06:08 pm

जमील खान

Kota News : कोटा. कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से जून तीन माह में टिकट चेकिंग अभियान से 7.6 करोड़ रुपए का राजस्व मिला। कोटा मंडल के सूत्रों ने बताया कि टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक किए सामान सहित कुल एक लाख 21 हजार 450 मामलों से 7.6 करोड़ रु पए अर्जित किए, जिसमें बिना टिकट के 48 हजार 592 मामले, अनुचित टिकट के 72 हजार 705 मामले एवं 153 बिना बुक गए सामान के मामले शामिल हैं।
जून में ही 35 हजार 96 मामलों से 2.42 करोड़ रुपए का राजस्व मंडल को टिकट चेकिंग से मिला, जिसमे 15 हजार 487 बिना टिकट के मामलों से 1.3 करोड़, 19 हजार 503 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वालों से 1.1 करोड़ एवं 106 बिना बुक किए गए सामान से 78 हजार 750 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इससे कोटा रेल मंडल के आय में बढ़ोत्तरी हुई।
यह भी पढ़ें

Indian Railways : राजस्थान के इस जिले की जनता को लगेगा झटका, बंद होगी यह सुपरफास्ट ट्रेन !

Hindi News / Kota / Indian Railways News : गजब! रेलवे ने राजस्थान में बिना टिकट बेचे ही 3 माह में ही कमा लिए 7.6 करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.