कोटा

Good News : 26 सितम्बर से नियमित रूप से चलेगी कोटा-सवाई माधोपुर के बीच मेमू ट्रेन

Indian Railways : रेलवे की नई पहल। कोटा-सवाई माधोपुर की जनता के लिए खुशखबर। 26 सितम्बर से कोटा-सवाई माधोपुर के बीच नई मेमू ट्रेन चलेगी। इस मेमू ट्रेन का 11 स्थानों पर हाल्ट होगा।

कोटाSep 24, 2023 / 12:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Kota Sawai Madhopur MEMU Train

Good News : रेलवे की नई पहल। कोटा-सवाई माधोपुर की जनता के लिए खुशखबर। कोटा-सवाई माधोपुर के मध्य नई मेमू ट्रेन सेवा की सौगात। 26 सितम्बर से कोटा-सवाई माधोपुर के बीच नई मेमू ट्रेन चलेगी। इस मेमू ट्रेन का 11 स्थानों पर हाल्ट होगा। स्थानीय यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। रेल प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधियों की मांग पर गाड़ी संख्या 06621 व 06621 कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा के मध्य नई मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह नई मेमू ट्रेन कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा मध्य नियमित रूप से 26 सितम्बर से चलेगी। इसमे मेमू में कुल 8 कोच होंगे।

सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि नई मेमू ट्रेन के शुभारम्भ में गाड़ी संख्या 06633 उद्घाटन मेमू स्पेशल, कोटा से 25 सितम्बर को शाम 7.25 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर सवाईमाधोपुर रात 9.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06622 सवाईमाधोपुर से सुबह 4.30 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर सुबह 6.55 बजे कोटा पहुंचेगी।

यहां रहेंगे ट्रेन के हाल्ट

यह मेमू गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा के मध्य गुडला, केशव रायपाटन, अरनेठा, कापरेन, घाट का वराना, लबान, लाखेरी, इन्द्रगढ, अमली, रवांजना डूंगर एवं कुशतला स्टेशनों पर ठहरेगी।

यह भी पढ़ें – जयपुर जंक्शन से अब 6 ट्रेनों की आवाजाही नहीं, बदल गया है स्टेशन

यह भी पढ़ें – Good News : रेलवे की नई पहल, 1 अक्टूबर से 130 किमी प्रति घंटा की फुल रफ्तार से दौड़ेगी ये ट्रेनें

Hindi News / Kota / Good News : 26 सितम्बर से नियमित रूप से चलेगी कोटा-सवाई माधोपुर के बीच मेमू ट्रेन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.