scriptGood News : रेलवे ने राजस्थान के यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, शुरू की एक और स्पेशल ट्रेन, इस रूट पर चलेगी, बुकिंग शुरू | Indian Railways announces special train to Vadodra Via Rajasthan | Patrika News
कोटा

Good News : रेलवे ने राजस्थान के यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, शुरू की एक और स्पेशल ट्रेन, इस रूट पर चलेगी, बुकिंग शुरू

इस गाड़ी में 14 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएल आरडी सहित कुल 19 कोच रहेंगे।

कोटाJul 01, 2024 / 05:42 pm

जमील खान

Kota News : कोटा। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एवं अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी उधना-छपरा-वडोदरा के मध्य दो-दो ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 09041 उधना से छपरा स्पेशल ट्रेन सात जुलाई को उधना स्टेशन से रात्रि 10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कोटा 9.30 बजे, सवाई माधोपुर 11.05 बजे, गंगापुरसिटी 12.20 बजे, बयाना 2.50 बजे और तीसरे दिन सुबह 9.00 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09042 छपरा से वडोदरा स्पेशल ट्रेन को दो ट्रिप के लिए दो एवं नौ जुलाई को छपरा स्टेशन से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बयाना 6.20 बजे, गंगापुरसिटी 7.59 बजे, सवाई माधोपुर 9.05 बजे, कोटा 10.30 बजे और 7.00 बजे वडोदरा स्टेशन पहुुंचेगी।
इस गाड़ी में 14 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएल आरडी सहित कुल 19 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा , सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, बयाना, आगराफोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, बनारस, गाजीपुर सिटी एवं बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।

Hindi News/ Kota / Good News : रेलवे ने राजस्थान के यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, शुरू की एक और स्पेशल ट्रेन, इस रूट पर चलेगी, बुकिंग शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो