यह भी पढ़ें
Human Story: मां-बाप की बेकद्री: बहनों ने सुनाई भाइयों के अत्याचार की कहानियां, सुन रो पड़े लोग
रेलवे अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में स्टेशनों पर ट्रेन के विलम्ब से पहुंचने के कारण यात्रियों की काफ ी भीड़ रहती है, लेकिन पहले से यदि उन्हें ट्रेन की वास्तविक स्थिति पता लग जाएगी तो यात्रियों को सुविधा होगी और रेलवे को भीड़ नियंत्रित करने में आसानी होगी।
Utility News: 2 मिनट में जानें स्कूल में कितना सुरक्षित है आपका बच्चा
रेलवे के जोन, मंडल और सेक्शनों में बैठे अधिकारी इस एप के जरिए सवारी गाड़ी और मालगाड़ी दोनों पर नजर रख सकेंगे। मालगाड़ी में जाने वाला माल कहां तक पहुंचा, इसकी अपडेट जानकारी मिलना आसान हो जाएगा। माल ढुलाई संचालन में मदद के लिए यह महत्वपूर्ण डिजिटल पहल है। इस एप से शुरू के अंत तक पूरे रेक को देखा जा सकता है।
रेलवे के जोन, मंडल और सेक्शनों में बैठे अधिकारी इस एप के जरिए सवारी गाड़ी और मालगाड़ी दोनों पर नजर रख सकेंगे। मालगाड़ी में जाने वाला माल कहां तक पहुंचा, इसकी अपडेट जानकारी मिलना आसान हो जाएगा। माल ढुलाई संचालन में मदद के लिए यह महत्वपूर्ण डिजिटल पहल है। इस एप से शुरू के अंत तक पूरे रेक को देखा जा सकता है।
Human Story: मां-बाप की बेकद्री: बहनों ने सुनाई भाइयों के अत्याचार की कहानियां, सुन रो पड़े लोग
स्फूर्ति एप्लिकेशन की प्रमुख विशेषताएं
-इस एप्लिकेशन से भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) व्यू पर माल गाडिय़ों की आवाजाही देखी जा सकती है।
-जोन/मण्डल और सेक्शनों में एकल जीआईएस व्यू में सवारी गाड़ी और माल गाड़ी दोनों पर नजर रखी जा सकती है।
– माल ढुलाई व्यवसाय की निगरानी की जा सकती है।
-क्षेत्रीय/मण्डल यातायात का तुलनात्मक विश्लेषण किया जा सकता है।
-इस एप से एकल खिड़की में सभी माल ढुलाई सम्पत्तियों को ध्यान से देखा जा सकता है।
-सेक्शनों मण्डलों तथा क्षेत्रों के लिए सेक्शनवार कार्य प्रदर्शन की निगरानी से यातायात मार्ग तय करने में मदद मिलेगी।
स्फूर्ति एप्लिकेशन की प्रमुख विशेषताएं
-इस एप्लिकेशन से भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) व्यू पर माल गाडिय़ों की आवाजाही देखी जा सकती है।
-जोन/मण्डल और सेक्शनों में एकल जीआईएस व्यू में सवारी गाड़ी और माल गाड़ी दोनों पर नजर रखी जा सकती है।
– माल ढुलाई व्यवसाय की निगरानी की जा सकती है।
-क्षेत्रीय/मण्डल यातायात का तुलनात्मक विश्लेषण किया जा सकता है।
-इस एप से एकल खिड़की में सभी माल ढुलाई सम्पत्तियों को ध्यान से देखा जा सकता है।
-सेक्शनों मण्डलों तथा क्षेत्रों के लिए सेक्शनवार कार्य प्रदर्शन की निगरानी से यातायात मार्ग तय करने में मदद मिलेगी।