कोटा

यूं न फुलाओ गाल, बिछुड़े हुए हैं लाल… आधा मिलाप अधूरी मुस्कान

गुमशुदा बच्चों की तलाश करने में भले ही कोटा पुलिस राजस्थान में पहले पायदान पर हो, लेकिन अभी तक 23 लड़के व 32 लड़कियों को नहीं तलाश सकी है।

कोटाOct 06, 2017 / 08:52 am

​Vineet singh

Incomplete success in search of missing children

गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए भले ही कोटा पुलिस करीब तीन साल से अभियान चला रही है, बावजूद इसके अभी भी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 55 बच्चे लापता हैं। इसमें 22 लड़के व 32 लड़कियां शामिल हैं। पुलिस इन्हें नहीं तलाश पाई है। सर्वाधिक बच्चे महावीर नगर, रेलवे कॉलोनी व कुन्हाड़ी थाना क्षेत्रों से हैं। 17 साल की एक किशोरी तो 2007 से किशोरपुरा थाना क्षेत्र के दशहरा मैदान से लापता है। जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
यह भी पढ़ें
दशहरा मेला में उतरा राजस्थानी लोक संस्कृति का चांद

ज्यादातर कच्ची बस्तियों से

जानकारों के अनुसार अधिकतर गुमशुदा नाबालिग कच्ची बस्तियों के रहने वाले या खानाबदोश परिवारों से हैं। एक जगह से दूरी जगह पर टापरियां बदलने से उनका पता तक नहीं मिल पाता। पुलिस यह भी मानती है कि कुछ बच्चे वापस घर लौट आए होंगे लेकिन उनकी सही जानकारी नहीं होने से भी वे पुलिस रिकॉर्ड में लम्बित हैं।
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल हुए मौत के वीडियो ने कोटा में मचाया हड़कंप

400 से अधिक लोग लापता

गुजरे तीन साल में गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए पुलिस की ओर से ऑपरेशन ‘स्माइल’, ‘मुस्कान’ व ‘मिलाप’ चलाए गए। इस दौरान गुमशुदा तलाश के अलावा बालश्रम व भिक्षावृत्ति से बच्चों की मुक्ति का भी कार्य किया गया। राज्य में सर्वाधिक कार्यवाही करने पर कोटा शहर पुलिस को अव्वल रहने का तमगा भी मिला। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा शहर से नाबालिग बच्चे ही नहीं महिला-पुरुष भी लापता हैं। इनकी संख्या 420 है। जिनमें210 महिलाएं व 210 ही पुरुष लापता हैं।
यह भी पढ़ें

सौभाग्य की बारिश करेगा हिंदू पंचाग का सबसे पवित्र महीना

बेटा मिला, बेटी गायब

28 वर्षीय संगीता सक्सेना अपनी ससुराल बरेली जाने के लिए दो बच्चों के साथ बनारस रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ी, लेकिन रास्ते में ही जहर खुरानी का शिकार हो गई और बरेली की बजाय वह कोटा जंक्शन पर पहुंच गई। किसी तरह उसके पति लकी को खबर लगी तो वह पत्नी को तलाशते हुए कोटा पहुंच गया। जहां उसे पत्नी संगीता और 5 साल का बेटा अरुण तो मिल गया, लेकिन साढ़े तीन साल की बेटी पूर्णिमा का कहीं कोई पता नहीं चल सका है। मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी धर्मराज सिंह राणावत कहते हैं कि पिछले वर्ष तक 81 नाबालिग लापता थे। अधिकतर को तलाश किया। मात्र 45 बच्चे शेष थे। इस साल 10 और गुम गए। कुछ के मुम्बई या अन्य शहरों में होने की जानकारी मिली है। शीघ्र दस्तयाब करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / यूं न फुलाओ गाल, बिछुड़े हुए हैं लाल… आधा मिलाप अधूरी मुस्कान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.