आयकर विभाग उदयपुर, जयपुर , जोधपुर , टोंक और सवाईमाधोपुर के करीब 100 आयकर अधिकारी-कर्मचारी मंगलवार रात ही कोटा शहर में पहुंच गए थे। जिन्होंने योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग टीमें गठित की और तड़के अपने टॉस्क के लिए रवाना हो गए। करीब पांच आयकर विभाग की सभी टीमें कोटा स्टोन माइनिंग के तीनों कारोबारी समूहों के प्रतिष्ठानों पर पहुंच गईं और एक साथ सभी ठिकानों पर आयकर सर्वे की कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई में आयकर विभाग ने पुलिस की भी मदद ली। अभी तक सभी कारोाबरियों के एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर सर्वे की कार्रवाई लगातार जारी रही। जिनके यहां से आय-व्यय का पूरा रिकॉर्ड जब्त कर लिया गया। जिनकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें
भंसाली की
पदमावती के विरोध में उतरे सांसद बिरला, बोले- गौरवशाली इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहींजांच में मिले झालावाड़ में भी खान होने के दस्तावेज कोटा स्टोन माइनिंग से जुड़े एक कारोबारी समूह के घर पर हुई आयकर सर्वे की कार्रवाई में खुलासा हुआ कि उनकी एक खदान झालावाड़ जिले में भी है। जिसके दस्तावेज मिलने के बाद आयकर विभाग की एक टीम झालावाड़ जिले में भी उक्त खदान की आय-व्यय के रिकॉर्ड की जांच कर करने पहुंच गई। खान मालिकों के कोटा में महावीर, इन्द्रविहार, इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्रियों, कार्यालयों व दफ्तरों में आयकर की कार्रवाई चल रही है। विभागीय सूत्रों का मानना है कि कोटा के खान व्यवसायी के यहां पर आय छिपाने के कई दस्तावेज भी मिले हैं। जिन्हें जब्त कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें
पदमावती के गुस्से का शिकार हुए राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन
आयकर अधिकारियों से अभद्रता, बुलानी पड़ी पुलिस सुबह 5 बजे जब सुकेत स्थित कोटा स्टोन व्यवसायी के ठिकाने पर आयकर सर्वे की कार्रवाई शुरू हुई तो व्यवसायी के परिजनों व अन्य लोगों ने आयकर अधिकारियों के साथ अभद्रता कर डाली। उन्हें घर में घुसने तक से रोकने की कोशिश की गई। जिसके बाद आयकर विभाग की टीम को अतरिक्त पुलिस सुरक्षा मांगनी पड़ी। सूचना मिलते ही रामगंजमंडी थाने से सीआई मनोज सिखरवार पुलिस जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे तब जाकर सर्वे की कार्रवाई शुरू हो सकी।
यह भी पढ़ें
जवाहर लाल नेहरू ने खुद ही कर दी थी अपनी मौत की भविष्यवाणी, हाथ में माला लेकर करते थे जाप
कोचिंग, रियल एस्टेट समूह पर कार्रवाई कोटा स्टोन व्यवसायी से पूर्व शहर के दो नामी कोचिंग संस्थानों व ऑटो मोबाइल, रियल एस्टेट कारोबारी के यहां विभाग ने आयकर सर्वे की कार्रवाई की थी। ये कार्रवाईयां तीन-चार दिन तक चली थी। इसमें विभाग को करोड़ों की अघोषित आय उजागर हुई थी।