कोटा

कोटा में दबंगों ने करोड़ों की जमीन पर कर लिया अतिक्रमण

नगर विकास न्यास और वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण है। न्यास ने अपने अधिकार क्षेत्र की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जहां से अतिक्रमण हटाया वहां पशुपालक योजना विकसित की जाएगी।

कोटाJun 24, 2020 / 12:47 pm

Jaggo Singh Dhaker

कोटा. नगरीय सीमा के बंधा, धर्मपुरा और पूनिया देवरी गांव के पास करोड़ों की सरकारी जमीन पर दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है। नगर विकास न्यास के दस्ते ने बुधवार को यहां बुलडोजर चलाकर बड़े भू भाग से अतिक्रमण हटाया। यहां पर करीब ढाई सौ बीघा सरकारी जमीन पर न्यास की ओर से देवनारायण पशुपालक योजना विकसित की जा रही है, लेकिन राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त लोगों का अतिक्रमण होने से योजना आगे नहीं बढ़ पा रही थी। योजना को मूर्त रूप देने के लिए न्यास ने भारी पुलिस बल के साथ सुबह यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अतिक्रमियों ने यहां पत्थरों से चारदीवारी बनाकर बाड़े बना लिए थे। कुछ टापरियां भी बनी हुई थी। इसके अलावा यहां कई जगह अवैध खनन भी होता है। पांच साल पहले इस क्षेत्र में केन्द्रीय कारागृह का नया भवन बनाने की योजना बनी, लेकिन दबंगों ने जेल की प्रस्तावित जमीन पर अतिक्रमण कर लिया। इस कारण योजना स्थगित करनी पड़ी। अभी देवनारायण पशु पालक योजना में बाधा डालने का प्रयास किया जा रहा है। कई राजनीतिक लोग यहां के लोगों को योजना का विरोध करने के लिए उकसा रहे हैं, लेकिन पशुपालक चाहते हैं कि योजना विकसित की जाए। यहां पशु रखने की जगह के साथ पशु पालकों को आवास बनाकर दिए जाएंगे। इसके अलावा डेयरी भी खोली जाएगी और गोबर का निस्तारण करने के लिए गोबर गैस संयत्र स्थापित किया जाएगा।

Hindi News / Kota / कोटा में दबंगों ने करोड़ों की जमीन पर कर लिया अतिक्रमण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.