कोटा

राजस्थान की ट्रैफिक पुलिस का फूलने लगा दम, सुनाई पड़ने लगा कम

यातायात पुलिस के सिपाहियों की हालत बेहद खराब है। राज्य में पहली बार हुए स्वास्थ्य परीक्षण में इसका चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

कोटाOct 06, 2017 / 09:28 am

​Vineet singh

impact of pollution on Traffic police constable s health

गर्मी, सर्दी व बरसात के मौसम में छोटे और बड़ी सभी तरह के वाहनों की हॉर्न की तेज आवाजों के बीच दिन में करीब 8-10 घंटे चौराहों पर यातायात विभाग के सिपाहियों को खड़े रहना पड़ता है। इनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया तो ज्ञात हुआ कि किसी की कम सुनाई देने लगा है और कोई एलर्जी की समस्या है। राज्य में पहली बार यातायात सिपाहियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कोटा में कराया जा रहा है।
 

कोटा में यातायात पुलिस के सिपाहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। जिसमें विशेष रूप से सिपाहियों पर ध्वनि व वायु प्रदूषण के असर दिखाई दिया। अधिकारियों के प्रयास से एक निजी क्लिनिक पर विशेषज्ञ चिकित्सक सिपाहियों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

यूं न फुलाओ गाल, बिछुड़े हुए हैं लाल… आधा ‘मिलाप’ अधूरी ‘मुस्कान’


अब तक 50 की जांच

शहरी यातायात के 175 सिपाहियों में से अब तक 50 का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। जिनमें से करीब 10 प्रतिशत मामले ऐसे सामने आए हैं। किसी को सुनने में परेशानी तो किसी को एलर्जी की समस्या हो गई है। जिनका कि न तो सिपाहियों को अहसास था और न ही यातायात विभाग को। सिपाही समझ रहे थे कि यह मौसम में बदलाव का असर है, लेकिन वास्तविकता उनके चौराहे पर खड़े होकर लम्बे समय तक ड्यूटी के दौरान वायु व ध्वनि प्रदूषण को सहन करने के कारण हो रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण सिपाहियों के साथ ही अधिकािरयों का भी कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

दशहरा मेला में उतरा राजस्थानी लोक संस्कृति का चांद


रोटेशन में ड्यूटी की प्लानिंग

सिपाहियों को सुनने व एलर्जी संबंधी परेशानी को देखते हुए विभाग 15-15 दिन में रोटेशन ड्यूटी लगाने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही एक इस तरह का डिवाइस मंगवाने पर विचार किया जा रहा है। जिससे भविष्य में इन बीमारियों को बढऩे से रोका जा सके।
यह भी पढ़ें

OMG! सोशल मीडिया पर वायरल हुए मौत के वीडियो ने कोटा में मचाया हड़कंप


500 की हुई जांच

यातायात पुलिस की तरह ही शहर पुलिस के करीब 500 सिपाहियों व अधिकािरयों का भी गत वर्ष स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था। वह भी कोटा में ही पहली बार किया गया था। एएसपी (मुख्यालय) उमेश ओझा कहते हैं कि यातायात के सिपाहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का राज्य में कोटा में ही पहली बार प्रयास किया गया। जिससे उनमें ध्वनि व वायु प्रदूषण के असर को देखा जा रहा है। कुछ की परेशानी सामने आई है। विभाग की ओर से उनकी परेशानी दूर करने के लिए रोटेशन में ड्यूटी लगाने व डिवाइस देने की योजना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / राजस्थान की ट्रैफिक पुलिस का फूलने लगा दम, सुनाई पड़ने लगा कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.