कोटा

IMD Prediction: ‘ला-नीना’ सक्रिय होने से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों में आया ‘अति घने कोहरे’ का ALERT

Kota Weather Hindi News: IMD के मुताबिक इस साल देश में कड़ाके की सर्दी के आसार हैं। कड़ाके की सर्दी का सीधा संबंध ला-नीना से है। इसके सक्रिय होने से सर्दी का भयंकर प्रकोप रहेगा।

कोटाNov 15, 2024 / 08:29 am

Akshita Deora

Weather Update: लंबे इंतजार के बाद आखिर सर्दी ने राजस्थान में दस्तक दे दी है। देशभर के कई राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में गुरुवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ये दक्षिण के कई राज्यों में बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर माना जा रहा है।
मौसम विभाग (आइएमडी) का अनुमान है कि 15 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है और कई जगहों पर घना कोहरा छाने की संभावना है। IMD के मुताबिक इस साल देश में कड़ाके की सर्दी के आसार हैं। कड़ाके की सर्दी का सीधा संबंध ला-नीना से है। इसके सक्रिय होने से सर्दी का भयंकर प्रकोप रहेगा।
आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने और बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिलों में आगामी 3 दिन घना/अति घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार 17 नवंबर से अचानक मौसम बदल जाएगा। 17 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Weather Forecast: IMD ने दे दिया इन जिलों में येलो अलर्ट, जानें राजस्थान में कब होगी ठंड की एंट्री

Hindi News / Kota / IMD Prediction: ‘ला-नीना’ सक्रिय होने से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों में आया ‘अति घने कोहरे’ का ALERT

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.