कोटा

IMD Heavy Rain Alert: फिर से एक्टिव होगा मानसून, इन जिलों में 2-3 दिन होगी बारिश

IMD Weather Hindi News: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते खातौली क्षेत्र से गुजर रही पार्वती नदी फिर उफान पर आ गई। इसके चलते कोटा-श्योपुर-ग्वालियर स्टेट हाइवे 70 एक बार फिर बंद हो गया।

कोटाOct 25, 2024 / 11:38 am

Akshita Deora

RJ Rain Alert: हाड़ौती अंचल में सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। कोटा में पिछले चार दिन से झमाझम बारिश का दौर चल रहा था, लेकिन सावन का सोमवार सूखा बीता। दिनभर मौसम साफ रहा। उमस भरी गर्मी रहने से लोग पसीने से तरबतर होते रहे। तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 34.1 व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह की आर्द्रता 92 प्रतिशत रही। हवा की रफ्तार 9 किमी प्रति घंटे की रही।

Weather Forecast: आगे ऐसा रहेगा मौसम

जुलाई लगभग खत्म होने को है। ऐसे में अगस्त के शुरुआत में ही राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव होगा। पूर्वी राजस्थान में आगामी 5 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहेगा। जिलों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वही, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन मानसून सक्रिय रहेगा। जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है।

नदी उफान पर स्टेट हाइवे हुआ बंद

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते खातौली क्षेत्र से गुजर रही पार्वती नदी फिर उफान पर आ गई। इसके चलते कोटा-श्योपुर-ग्वालियर स्टेट हाइवे 70 एक बार फिर बंद हो गया। पार्वती नदी पुलिया पर 2 फीट पानी की चादर चल रही है। नदी में रविवार दोपहर को जलस्तर गिरने से रास्ता खुल गया था, लेकिन देर रात फिर से जल स्तर बढ़ने से सुबह पुलिया डूबी नजर आई। इसके चलते मार्ग बंद हो गया।

झालावाड़ में ऐसा रहा मौसम (Jhalawar Weather)

झालावाड़ शहर में दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद शाम को कुछ देर अच्छी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। शाम करीब पौने सात बजे हल्की बारिश का दौर शुरु हुआ। डग में एक, पिड़ावा में 11 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 26 डिग्री रहा। बारां व बूंदी में मौसम साफ रहा। बारां जिले के बमोरीकलां हांडी पाली में स्थित पालेश्वर महादेव मंदिर के एनीकट पर चादर चलती रही।

Hindi News / Kota / IMD Heavy Rain Alert: फिर से एक्टिव होगा मानसून, इन जिलों में 2-3 दिन होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.