कोटा

IMD Rain Alert: राजस्थान में यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन, किसी भी वक्त शुरू होगी झमाझम बारिश

Monsoon Alert 2024: पूर्वी राजस्थान में 21 से 23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है

कोटाJul 21, 2024 / 10:22 am

Rakesh Mishra

IMD Rain Alert: राजस्थान के कई जिलों पर मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज उत्तर पश्चिम दिशा ओडिशा, छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा और उसके 12 घंटों में कमजोर होने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन आज भी अपने सामान्य से दक्षिण में स्थित है और जैसलमेर-अजमेर से गुजर रही है। इस बीच विभाग ने आगामी तीन घंटों के भीतर टोंक, बूंदी और जयपुर में कहीं कहीं तेज सतही हवा, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

यहां भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 21 से 23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं हाड़ौती अंचल में शनिवार को कई जगह अच्छी बारिश हुई। कोटा में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को रिमझिम बारिश हुई। कोटा में बीते एक सप्ताह से बारिश का एक पैटर्न बना हुआ है। इसमें रोजाना शाम को 6 बजे बाद कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है।

कोटा में भी झमाझम

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण हवा में नमी होने व दिनभर उमस के बाद लोकल प्रेशर सिस्टम बनने से कोटा शहर में शाम को बारिश हो रही है। अच्छी बारिश से हाड़ौती के गोवा के नाम से प्रसिद्ध बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र के अल्फा नगर के पास बना बरधा बांध छलक उठा। यहां बच्चे बेखौफ होकर दीवार पर घूमकर मौज मस्ती करते नजर आए। वहीं, नोताड़ा में रिमझिम बारिश हुई। बूंदी शहर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। झालावाड़ जिलेभर में अच्छी बरसात हुई। झालावाड़ शहर में शाम करीब 4 बजे काली घटाएं छाई। देखते ही देखते घटाएं जमकर बरसने लगी। बरसात इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सड़कों पर पानी बह निकला। बरसात एक घंटे तक होती रही। इसके बाद भी रिमझिम का दौर जारी रहा। वहीं, पिड़ावा व सुनेल में दोपहर में मूसलाधार बरसात हुई। इससे बाजार में पानी का दरिया बह निकला। वहीं, शाम को झालरापाटन में भी अच्छी बरसात हुई। जिले में सबसे ज्यादा बरसात सुनेल में हुई। यहां सुबह 8 बजे से लेकर 4 बजे तक 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में मानसून मेहरबान, जानें 50 दिन में कहां कितने बरसे बदरा

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / IMD Rain Alert: राजस्थान में यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन, किसी भी वक्त शुरू होगी झमाझम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.