कोटा

IMD Alert : इस कारण जारी हुआ कोटा में कल अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों में अवकाश घोषित

हाड़ौती अंचल में जोरदार बारिश, नैनवां उपखण्ड में साढ़े 6 इंच बरसात, दूसरे दिन भी बंद रहा कोटा-श्योपुर मार्ग

कोटाAug 12, 2024 / 07:28 pm

shailendra tiwari

हाड़ौती अंचल में सावन के चौथे सोमवार को जोरदार बारिश हुई। नदियां उफान पर आ गई। कई मार्ग अवरुद्ध हो गए। कोटा शहर में दिनभर बादल छाए रहे। सुबह 11.30 बजे तेज हवा संग करीब 20 मिनट तेज बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 1.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।
कोटा जिले के इटावा में जमकर मेघ बरसे। तेज हवा के साथ करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। सड़कें दरिया बन गई। गेंता रोड़ सहित कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। खेत लबालब हो गए।
कोटा में भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिला कलक्टर ने 13 अगस्त मंगलवार को सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश के आदेश दिए हैं।

खातौली क्षेत्र में पार्वती नदी की पुलिया पर सोमवार को दूसरे दिन भी तीन-चार फीट पानी रहने के कारण कोटा-श्योपुर मार्ग लगातार अवरुद्ध रहा। कस्बे सहित क्षेत्र में दूसरे दिन भी बरसात का दौरा जारी रहा। यहां कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश दोपहर बाद तक होती रही। विद्यालयों में उपस्थिति आधी नजर आई। मकानों की छतें टपकने लगी हैं।
बपावर व मोईकलां कस्बे सहित आसपास के गांवों में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। बारिश से बरसाती नाले उफान पर नजर आए। डाबर खाळ, पहेलड़ी खाळ व डूंगरपुर के बरसाती नाले पर पूरे वेग बहते नजर आए।
माछली बांध पर चली चादर, देई-बांसी मार्ग बंद

बूंदी शहर सहित जिले के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहा। जिले के नैनवां उपखंड क्षेत्र में सात घंटे में 162 एमएम यानी साढ़े 6 इंच बारिश हो गई। सुबह 9 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर शाम 4 बजे थमा। बारिश से सडक़ें दरिया बन गई। तेज बारिश होने से उपखंड क्षेत्र के माछली बांध में चादर चल गई। रुणीजा बांध पर 3 फीट चली चादर चली। गोठड़ा बांध लबालब हो गया। बारिश को देखते हुए जिला कलक्टर अक्षय गोदारा व पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने नैनवां उपखंड क्षेत्र का दौरा किया। इधर, बारिश के चलते देई-बांसी मार्ग बंद हो गया। जिले में 224 एमएम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा नैनवां में 162, बूंदी में 5, इंद्रगढ़ में 45, हिंडोली में 13 एमएम बारिश हुई है।
खानपुर में हुई सात एमएम बारिश

झालावाड़ जिले में मौसम साफ रहा। हालांकि सुबह के समय बादल छाए रहे, लेकिन बिन बरसे ही निकल गए। खानपुर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 7 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारां में मामूली बरसात हुई। किशनगंज में आधा घंटे बरसात हुई।
अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र मध्यप्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भागों के ऊपर बना हुआ है। 13 अगस्त को कोटा, बारां, बूंदी जिले में अति भारी का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि झालावाड़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 14 व 15 अगस्त को भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / IMD Alert : इस कारण जारी हुआ कोटा में कल अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों में अवकाश घोषित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.