राज्य में बुधवार को नौ शहरों में रात का पारा पांच डिग्री से कम रहा। इसके अलावा चार शहरों में रात का पारा दो डिग्री सेे कम रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 0.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में 22 दिसंबर तक शीतलहर का असर रहेगा। 19 दिसंबर के बाद रात के पारे में और गिरावट होगी।
यह भी पढ़ें
IMD Double Yellow-Orange Alert: 19-20-21 दिसंबर के लिए 16 जिलों में अलर्ट, राजस्थान में अति शीतलहर और कोहरा करेगा बेहाल
यह रहा रात का पारा
माउंट आबू : 3.8
करौली : 3.4
फतेहपुर : 0.1
संगरिया : 1.3
नागौर : 1.9
चूरू : 1.8
बीकानेर : 5
सीकर : 2.8
पिलानी : 4.1
आज इन 10 जिलों में डबल अलर्ट
आज यानी 19 दिसंबर को सीकर में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट और अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, चूरू और हनुमानगढ़ में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।