जेल से छूटकर बाहर आए कई बंदियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जेल में नई आमद के बंदियों को अभी भी परेशान किया जा रहा। बंदियों को भाया व जैन के आदमी ’21 नम्बर बैरकÓ में लेकर जाते हैं। वहां उनकी परिजनों से फोन पर बात करवाई जाती है और मारपीट नहीं करने की एवज में रकम मंगाई जाती है। हाल ही दोनों ने दो बंदियों के परिजनों पर इतना दबाव बनाया कि एक महिला ने मंगलसूत्र गिरवी रखकर और एक महिला ने बच्चे की स्कूल फीस के रुपए इनको पहुंचाए। स्कूल फीस समय पर जमा नहीं होने से बच्चे की पढ़ाई पर संकट आ गया। सूत्रों के अनुसार यह खेल जेल प्रशासन की मिलीभगत से ही चल रहा।
यह भी पढ़ें
बच्चों के हाथों में थमा दिए ये कैसे हथियार, तलवार से भी तेज है इसकी धार, चले तो कट जाती है गर्दन
जैमर की दिशा गड़बड़
जेल में बंदियों का मोबाइल नेटवर्क खत्म करने के लिए यहां 4 जी जैमर लगाए गए। लेकिन, इनकी दिशा मिलीभगत से इस तरह कर रखी है कि अन्दर से आराम से मोबाइल काम करते हैं जबकि जेल के बाहर आस पास नहीं। बंदी परिजनों व वकीलों से बात कर सकें इसके लिए दो साल पहले एसटीडी बूथ शुरू किया लेकिन उसे अब तक जेल प्रशासन ने चालू नहीं किया। यह धूल खा रही है।
यह भी पढ़ें
बूंदी में बवाल: बीच सड़क पर बाइक और डीजल से भरे ड्रम में लगाई आग, विस्फोट से दहली छोटी काशी…देखिए तस्वीरें
चैंकिंग में नहीं मिलते मोबाइल
जेल में बंदी लम्बे समय से मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे। यह बात बत्तीलाल मीणा व अनूप पाडिय़ा के एसीबी की गिरफ्त में आने के बाद अप्रेल 2016 में साबित भी हुई थी। तत्कालीन जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने लवाजमे के साथ छापा मार जेल का औचक निरीक्षण किया था लेकिन उस समय भी उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। जाहिर है, मिलीभगत से इन्हें इधर-उधर छिपा दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें
बूंदी में बवाल: पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर, पथराव के बाद जमकर चली लाठियां…तस्वीरों में देखिए मंजर
आरोप गलत
कोटा जेल अधीक्षक सुधीर प्रकाश पूनिया ने बताया कि एसटीडी बूथ में बंदियों की रूचि नहीं है। वे मुलाकात के समय ही बात करते हैं। बंदियों की वसूली का आरोप पूरी तरह गलत है। ऐसा कुछ जेल में नहीं हो रहा। कोई शिकायत भी नहीं आई।