यह भी पढ़ें
खेतों में बजरी का स्टॉक कर चोर गलियों से शहरों में पहुंचा रहे बजरी, पुलिस को भनक तक नहीं लगने देते माफिया
भीलवाड़ा जिले से आ रही थी बजरी
चालकों ने बताया कि बजरी भीलवाड़ा जिले के त्रिवेणी व बडलिया से भरकर ला रहे थे। प्रत्येक ट्रक में 50 से 55 टन बजरी है। प्रति वाहन एक लाख रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा 54 हजार रुपए जुर्माना बजरी का है। चालकों ने अपने नाम झालावाड़ जिले के राकेश, राजेन्द्र, दिलीप, मुकेश कुमार, राजेन्द्र, राजेन्द्र बंजारा, सुरेन्द्र बताया।
यह भी पढ़ें
आसमान में दिखा खगोलीय घटना का अद्भुत नजारा, अनोखी रिंग में कैद हुआ सूरज, देखकर हैरत में पड़े लोग हड़कंप मचाउधर बजरी से भरे वाहनों को पकडऩे की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। ऐसे में बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। शहरी क्षेत्र में भीलवाड़ा जिले के त्रिवेणी नदी से, झालवाड़ जिले के देवली, चेचट व रामगंजमंडी आदि जगहों से बजरी आती है। माइनिंग विभाग अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ सख्त हो गया है। अधिकारी-कर्मचारी नियमित गश्त कर बजरी परिवहन पर निगरानी रख रहे हैं।