कोटा

मकान में छिपाकर रखा 8 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा पावडर पकड़ा

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के निवारक दल ने नीचम में की कार्रवाई

कोटाJan 10, 2022 / 08:26 pm

dhirendra tanwar

मकान में छिपाकर रखा 8 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा पावडर पकड़ा

कोटा. उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विकास जोशी के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के निवारक दल को बड़ी सफलता मिली है। दल ने कार्रवाई करते हुए नीमच (मप्र) जिले के एक गांव स्थित मकान से 392.200 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पावडर बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Read more : accident in kota : सिलेण्डर बदला था, गैस हुई लीक और भभकी आग, तीन बच्चियां झुलसी

सहायक नारकोटिक्स अयुक्त विजय सिंह मीणा के निर्देशन में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के निरीक्षक आर के प्रसाद ने मय टीम गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के मांगीलाल गुर्जर (49) के मकान में दबिश दी। दल ने मकान से 19 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 392.200 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पावडर बरामद किया। निवारक दल ने उक्त कार्रवाई 9 जनवरी को की। दल ने मांगीलाल गुर्जर को एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लियाद्ध बरामद डोडाचूरा का बाजार मूल्य लगभग 8 लाख रुपए है।
Read more : गुड न्यूज: चिकित्सक-नर्सिंग के बीच कड़ी का काम करेंगे जीडीए, प्रदेश में 780 प्रशिक्षित युवा हो रहे तैयार

टीम में यह रहे शामिल

निवारक दल में सदस्य राजेन्द्र कुमार अधीक्षक, आरण् के प्रसाद, जे पी मीणा, बलवन्त कुमार, निरीक्षक श्रीकांत पटेल, उप.निरीक्षक सज्जन देवीए सहित हवलदार व वाहन चालक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मकान में निवारक दल पहुंचा तो वहां पहले तो उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया। बाद में कमरों में जाकर देखा तो प्लास्टिक के काफी कट्टे रखे नजर आए। उनकी तलाश ली तो डोडाचूरा पावडर निकला।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / मकान में छिपाकर रखा 8 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा पावडर पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.