कोटा

कोटा में प्रशासन की अंधेरगर्दी ..हर जगह हो रहे अवैध निर्माण

निगम के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर केवल नोटिस देकर इतिश्री कर रहे हैं।

कोटाJun 25, 2020 / 07:48 pm

Kanaram Mundiyar

कोटा में प्रशासन की अंधेरगर्दी ..हर जगह हो रहे अवैध निर्माण

कोटा. नगर निगम (Nagar Nigam ) के अधिकारियों की सुस्ती के कारण फिर बिना अनुमति के निर्माण कार्य धड़ाधड़ शुरू हो गए हैं। स्थिति यह है कि शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। नियमों को धता बताकर खुलेआम निर्माण कार्य चल रहे हैं। सबसे ज्यादा निर्माण कार्य अभी व्यावसायिक परिसरों के चल रहे हैं, जो कोरोना संक्रमण के दौरान अब अनलॉक के तहत दी गई छूट का अनुचित फायदा उठा रहे हैं। निगम के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर केवल नोटिस देकर इतिश्री कर रहे हैं।
बिना अनुमति और अवैध निर्माण की शिकायतों के बीच पत्रिका टीम ने शहर का दौरा किया तो पचास से अधिक निर्माण कार्य चलना पाया। किसी ने अवैध निर्माण पर पर्दा डालने के लिए तिरपाल लगा रखे है। सिंधी कॉलोनी में तो निगम के सेक्टर कार्यालय के आसपास ही अवैध निर्माण चल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सेक्टर कार्यालय में स्वास्थ्य निरीक्षक को शिकायत देते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
Read More निगम चुनाव से पहले बिछा दी जाजम, उत्तर को कर दिया भारी


गुमानपुरा में पेट्रोल पम्प के पास निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको लॉक डाउन से पहले निगम के दस्ते में बंद करवा दिया और कुछ हिस्सा तोड़ भी दिया था, लेकिन अब कार्य पूरा हो गया है। इस रोड पर एक निर्माण कार्य के लिए अंडर ग्राउण्ड खुदवाई की गई है। जिसमें पानी भरा हुआ है। बारिश में आसपास के मकानों के लिए खतरा भी उत्पन्न होने की आशंका है। तलवंडी में शीला चौधरी रोड पर भी दो-तीन निर्माण कार्य बिना अनुमति चल रहे हैं। जवाहर नगर, दादाबाड़ी रोड पर भी यही स्थिति नजर आई।

पुराना शहर भी अछूता नहीं
पुराने शहर में परकोटे के भीतर पर बिना अनुमति के अवैध निर्माण चल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने दो दिन पहले ही जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर शिकायत की थी कि टिपटा व कैथूनीपोल क्षेत्र में अवैध निर्माण चल रहे हैं। पूर्व में दो-तीन जगह निगम कार्य बंद करवा चुका है।
आयुक्त वासुदेव मालावत से सवाल-जवाब
बिना अनुमति के निर्माण चल रहे हैं, कार्रवाई क्यों नहीं ?
इस संबंध में शिकायत नहीं आई है, शिकायत पर टीम भेजकर कार्रवाई की जाती है। तीनों उपायुक्तों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

अवैध निर्माण पर क्या कार्रवाई करेंगे ?
लॉक डाउन से पहले अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कई इमारतों को सीज किया था, अब भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बिना अनुमति निर्माण को शुरुआत में क्यों नहीं रोकते?
ऐसा नहीं है, अतिक्रमण निरोधक दस्ता लगातार कार्रवाई करता है। लॉक डाउन के दौरान कार्य जरूर प्रभावित हुआ है। फिर अतिक्रमण निरोधक दस्ते को फिर सक्रिय करेंगे।
निर्माण के लिए गली ही बंद कर दी
कोटड़ी रोड पर एक मकान निर्माण के लिए गली को ही बंद कर दिया है। सरकारी जमीन पर दुकान के ऊपर जाने के लिए सीढिय़ां बना दी है। इस बारे में निगम में शिकायत दी गई तो निगम ने नोटिस देकर पल्ला झाड़ दिया है। बुधवार को भी यहां काम जारी था।

Hindi News / Kota / कोटा में प्रशासन की अंधेरगर्दी ..हर जगह हो रहे अवैध निर्माण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.