कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष स्टूडेंट्स में सीएस ब्रांच के साथ-साथ एमएनसी (मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग), एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स), डाटा साइंस एवं इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटेशनल मैकेनिक्स ब्रांच का भी बड़ा क्रेज देखने को मिला है। दूसरे राउंड के सीट आवंटन के बाद जारी किए आकड़ों से सामने आया कि इस वर्ष स्टूडेंट्स ने अन्य कोर ब्रांचों को छोड़कर सीएस ब्रांच के साथ साथ एआई, डाटा साइंस एवं इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटेशनल मैकेनिक्स ब्रांच को प्राथमिकता में चुना और इन ब्रांचों की क्लोजिंग रैंक भी सीएस की भांति ही कम एआईएआर पर रही।
इन ब्रांचों को क्यों चुनते हैं स्टूडेंट्स
स्टूडेंट्स इन ब्रांचों को सीएस के साथ इसलिए प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि इन ब्रांचों का कोर्स स्ट्रक्चर सीएस से मिलता-जुलता है। साथ ही, स्टूडेंट्स इन ब्रांचों में कोडिंग-प्रोग्रामिंग सीखकर अपनी प्रोफाइल को सीएस स्टूडेंट्स की भांति बना लेते हैं और प्लेसमेंट के समय अच्छे पैकेज पर जॉब प्राप्त कर लेते हैं।
इन ब्रांचों की ये रही क्लोजिंग
आहूजा ने बताया कि इस वर्ष टॉप 9 आईआईटी में एमएनसी की क्लोजिंग एआईएआर 1030, एआई ब्रांच की क्लोजिंग एआईएआर 895, डाटा साइंस की क्लोजिंग एआईएआर 993, कम्प्यूटेशनल मैकेनिक्स ब्रांच की क्लोजिंग एआईएआर 1160 रही।