कोटा

डॉक्टर-इंजीनियर बनकर मां-बाप के सपने पूरे करने देशभर से कोटा आ रहे स्टूडेंट्स

मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में बेस्ट परिणाम के बाद एक बार फिर से कोचिंग नगरी कोटा में सपना सजाए विद्यार्थी आने लगे हैं।

कोटाApr 07, 2018 / 12:46 pm

​Zuber Khan

कोटा . लगातार मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में बेस्ट सफ लता के परिणाम के बाद एक बार फिर से कोचिंग नगरी कोटा में आईआईटीयन व डॉक्टर बनने का सपना सजाए विद्यार्थी आने लगे हैं। इन दिनों रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व हॉस्टल में विद्यार्थियों व अभिभावकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कोटा में वो सब कुछ है, जो एक विद्यार्थी को चाहिए। यहां उसे राष्ट्रीय स्तर की स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा के साथ अच्छी फेकल्टीज का मार्गदर्शन मिलता है। ऐसे में कोटा अभिभावकों व विद्यार्थियों की पहली पसंद है।
यह भी पढ़ें

कोटा के प्राइवेट स्कूलों में कमीशन का खेल: प्रार्थना से पहले बच्चों को आदेश, पेरेंट्स से बोलना, ड्रेस और कॉपी-किताबें इसी दुकान से खरीदें



40 हजार से ज्यादा अभिभावक आ चुके
पिता के एक हाथ में भारी भरकम बैग तो दूसरे में लगैज ट्रॉली, पीछे मां के हाथों में दस्तावेजों का पुलिंदा। एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से दूसरे और दूसरे से तीसरे, बस एक ही उम्मीद लिए अभिभावक घूम रहे हैं कि अपने बेटे-बेटी को अच्छे संस्थान में एडमिशन दिलाएं, ताकि उसका भविष्य बन जाए। दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद अपने लाडलों के सुनहरे भविष्य के लिए देश के कोने-कोने से अभिभावकों व विद्यार्थियों के कोटा आने का सिलसिला जारी है। वर्तमान में कोटा में करीब 40 हजार से ज्यादा अभिभावक आ चुके हैं और उनके बच्चे एडमिशन ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें

80 साल के बुजुर्ग ने 3 साल की मासूम से की गंदी हरकत, कोर्ट ने दी 5 साल की सजा



इस कारण विद्यार्थी बढऩे की उम्मीद
पिछले वर्षों में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम में कोटा कोचिंग के विद्यार्थी टॉप 10 रैंकिंग में छाए रहे। शैक्षणिक सत्र 2017-18 में करीब 1 लाख 35 हजार विद्यार्थियों ने कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में एडमिशन लिया। शानदार परिणामों से इस वर्ष आंकड़ा पौने दो लाख से ज्यादा पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें

राजा अल्फांसो ने मुकुंदरा में किया पहला शिकार, जानिए कौन और कैसे बना निशाना



शानदार नतीजों का आधार
वर्ष 2017 में घोषित मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के परिणामों में कोटा कोचिंग के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एम्स जैसी परीक्षा में टॉप 10 की सभी रैंकों पर कोटा कोचिंग के विद्यार्थियों का कब्जा रहा। नीट में 2, 3, 5, 7, 9, 10 व जेईई एडवांस में ऑल इंडिया 8, 9 व 10वीं रैंक पर कोटा में कोचिंग करने वाले विद्यार्थी छाए रहे।
यह भी पढ़ें

रॉन्ग साइड आ रहे बाइक सवार को रोका तो ट्रैफिक कांस्टेबल के सिर पर दे मारा घूंसा, आंख से बहा खून



स्वस्थ स्पद्र्धा
कोटा में देशभर से विद्यार्थी मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं। ऐसे में बड़ा फ ायदा यह कि यहां विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की स्पद्र्धा का माहौल मिलता है। विद्यार्थी को हजारों विद्यार्थियों के बीच खुद को साबित करना होता है।


लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में शामिल
वर्ष 2017 में एम्स परिणाम की टॉप 10 रैंकिंग में सभी विद्यार्थी कोटा कोचिंग के थे। एम्स 2017 में शानदार परिणाम पर कोटा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में शामिल हुआ। वर्ष 2014 में भी एक ही शहर के एक संस्थान में 66 हजार 504 विद्यार्थी नामांकित होने पर भी कोटा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज हो चुका है। गूगल व फेसबुक जैसी कंपनियां भी कोटा कोचिंग का लोहा मानती हैं।
 

बेहतर माहौल, कोचिंग संस्कृति, सक्सेस रेशो और लक्षित मिशन से खिंचे चले आए

चे न्नई के मनोज कुमार अपने बेटे का कोचिंग में एडमिशन कराने आए हैं। उन्होंने बताया कि हर साल मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में कोटा कोचिंग का दबदबा रहता है। माहौल काफ ी अच्छा है, कोचिंग संस्कृति कोटा की हवा में रची-बसी है।
 

बि हार के भोपालगंज से आए गौरव ने नर्चर प्री-मेडिकल कोर्स में एडमिशन लिया है। वे अपनी मां के साथ कोटा आए हैं। वे कहते हैं कोटा का सक्सेस रेश्यो काफ ी ज्यादा है। यही वजह है कि वे चिकित्सक बनने का सपना लेकर कोटा आए हैं।
 

यू पी के कन्नौज से आए कृष्णा ने मेडिकल की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया है। उसने बताया कि चचेरे भाई-बहन ने कोटा से कोचिंग लेकर सफ लता प्राप्त की। यहां लक्ष्य को मिशन की तरह लिया जाता है। फेकल्टी स्टूडेंट्स के लिए समर्पित रहती है।
 

उत्तरप्रदेश से रंजू पाल अपने बेटे को यहां मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग में एडमिशन कराने आई हैं। उन्होंने बताया कि यहां का सकारात्मक माहौल स्टूडेंट्स को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है।
ड्रीम डेस्टिेनेशन है
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा, कोटा एक ड्रीम डेस्टिनेशन है, यहां विद्यार्थी को हर वो सुविधा उपलब्ध है जो उसे चाहिए। पढ़ाई के लिए यहां से बेहतर वातावरण कहीं नहीं मिल सकता। यही कारण है कि विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। कोटा सभी के स्वागत को तैयार है।

लगातार सफलता
मोशन निदेशक नितिन विजय ने बताया कि कोटा कोचिंग में इन दिनों 25 प्रतिशत तक विद्यार्थियों की ग्रॉथ रहेगी। इस साल छोटे बच्चों के प्रति अभिभावकों का रूझान बढ़ा है। कोटा नीट व आईआईटी में लगातार सफलता पा रहा है। इसलिए अभिभावकों का रुझान कोटा की ओर है।
हमेशा पहली पसंद
कॅरियर प्वाइंट इंस्टीट्यूट निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने बताया कि कोटा कोचिंग हमेशा अभिभावकों व विद्यार्थियों की पसंद रहा है। हर साल लगातार नीट व आईआईटी जैसे बड़े एक्जाम में अच्छे परिणाम आने के कारण इस बार भी विद्यार्थियों की 10 से 15 प्रतिशत ग्रॉथ रहेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / डॉक्टर-इंजीनियर बनकर मां-बाप के सपने पूरे करने देशभर से कोटा आ रहे स्टूडेंट्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.