scriptIndain Railway : खुशखबर : कोटा से संचालित और होकर जाने वाली निरस्त ट्रेनों के फेरे हुए बहाल | IGood news: The trips of cancelled trains operating from and passing through Kota have been restored | Patrika News
कोटा

Indain Railway : खुशखबर : कोटा से संचालित और होकर जाने वाली निरस्त ट्रेनों के फेरे हुए बहाल

उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 6 से 17 सितम्बर तक चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के समय पूर्व पूरा हो जाने के बाद रेलवे ने कोटा से संचालित होने वाली और कोटा होकर संचालित होने वाले ट्रेनों को पुन: बहाली का निर्णय लिया है।

कोटाSep 14, 2024 / 08:54 pm

Mukesh

Railway News

कोटा होकर गुजरती ट्रेन का फाइल फोटो।

kota News : उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 6 से 17 सितम्बर तक चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के समय पूर्व पूरा हो जाने के बाद रेलवे ने कोटा से संचालित होने वाली और कोटा होकर संचालित होने वाले ट्रेनों को पुन: बहाली का निर्णय लिया है।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग का काम निर्धारित समय से पूर्व शनिवार को पूरा कर लिया गया। इस कारण कोटा से प्रारंभ एवं होकर जाने वालीट्रेनों के निरस्त फेरे को वापस बहाल कर दिया गया है साथ ही परिवर्तित मार्ग कीट्रेनों को निर्धारित मार्ग से संचालित किया जा रहा है।
ट्रेनों के निरस्त फेरे बहाल होने की तिथि

1. गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 16 सितम्बर से बहाल।
2. गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 16 सितम्बर से बहाल।
3. गाड़ी संख्या 12449 मडगांव-चंडीगढ़ गोवा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 17 सितम्बर से बहाल।
4. गाड़ी संख्या 12450 चंडीगढ़- मडगांव सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 16 सितम्बर से बहाल।
5. गाड़ी संख्या 12907 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति दिनांक 15 सितम्बर से बहाल।
6. गाड़ी संख्या 12908 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल सम्पर्क क्रांति दिनांक 16 सितम्बर से बहाल।
7. गाड़ी संख्या 12963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी मेवाड़ एक्सप्रेस दिनांक 16 सितम्बर से बहाल।
8. गाड़ी संख्या 12964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस दिनांक 15 सितम्बर से बहाल।
9. गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली दिनांक 16 सितम्बर से बहाल।
10. गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया दिनांक 16 सितम्बर से बहाल।
11. गाड़ी संख्या 20946 हजरत निजामुद्दीन दिनांक 17 सितम्बर से बहाल।
12. गाड़ी संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली दिनांक 15 सितम्बर से बहाल।
13. गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली-इंदौर दिनांक 16 सितम्बर से बहाल।
14. गाड़ी संख्या 03909 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 15 सितम्बर से बहाल।
15. गाड़ी संख्या 03910 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर स्पेशल दिनांक 16 सितम्बर से बहाल।


पूर्व निर्धारित मार्ग से जाने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 12903/12904 मुम्बई सेन्ट्रल-अमृतसर-मुम्बई सेन्ट्रल गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12415/12416 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19803/19804 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22659/22660 कोच्चीवली-योग की नगरी ऋषिकेश-कोच्चीवली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12217/12218 कोच्चीवली-चंडीगढ़-कोच्चीवली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, अब अपने निर्धारित मार्ग से होकर जाएगी।

Hindi News/ Kota / Indain Railway : खुशखबर : कोटा से संचालित और होकर जाने वाली निरस्त ट्रेनों के फेरे हुए बहाल

ट्रेंडिंग वीडियो