पूजा ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में 163वीं रैंक हासिल की थी। पहले ही प्रयास में सफलता मिली थी। पूजा के पिता शंकरलाल पार्थ मेडिकल कॉलेज में लाइब्रेरियन और माता रंजनी पार्थ गृहिणी हैं। पूजा तैयारी के लिए कभी कोचिंग नहीं गई। पूजा के पिता शंकरलाल ने छोटी उम्र से ही बेटी को आईएएस एग्जाम की तैयारी करवाना शुरू कर दिया था। इसके लिए वह रोज 15 अखबार और 20 मैगजीन पढ़ते हैं। पूजा के 10वीं में 87.33, 12वीं में 79.89 और गैजुएशन में 72.55 प्रतिशत अंक थे।