कोटा

Bal Vivah ..नहीं करूंगी शादी, प्रशासन के पास पहुंची किशोरी

नाबालिग ने खुद रूकवाया बाल विवाह

कोटाApr 28, 2021 / 05:31 pm

Ranjeet singh solanki

Bal Vivah ..नहीं करूंगी शादी, प्रशासन के पास पहुंची किशोरी

झालावाड़। झालावाड़ जिले के असनावर.कस्बे की नई आबादी में टंकी मोहल्ले में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी ने हिम्मत करके खुद का बाल विवाह रूकवाने की मिसाल पेश की है। उसने स्पष्ट मना कर दिया है कि मैं अभी शादी नहीं करूंगी। शादी रूकवाने के लिए प्रशासन के पास पहुंंच गई है। तहसीलदार चिरंजीलाल शमाज़् ने बताया कि किशोरी की शादी 2 मई को उसके माता पिता ने प्रस्तावित कर रखी थी। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक के यहां परिवाद देकर बाल विवाह रूकवाने की मांग की थी। परिवाद पर पुलिस व प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आगामी 2 मई को बाल विवाह नही करने के लिए माता पिता को पाबंद कर दिया। थानाधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत जांच में किशोरी की आयु 18 साल से कम व लड़के की आयु भी 21 साल से कम होने पर विवाह रूकवाने की कार्रवाई की। विद्यालय रिकॉर्ड के अनुसार किशोरी की आयु 16 साल 4 महीने है।

Hindi News / Kota / Bal Vivah ..नहीं करूंगी शादी, प्रशासन के पास पहुंची किशोरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.