ये तय थी तिथियां
ऐसे वाहन जिनके पंजीयन क्रमांक का अंतिम अंक 1 अथवा 2 वाले वाहन मालिकों के लिए आवेदन की उनके लिए 29 फरवरी, अंतिम अंक 3 अथवा 4 हैं, उनके लिए 31 मार्च, अंतिम अंक 5 व 6 वाले वाहनों के लिए 30 अप्रेल, 7 अथवा 8 हैं वे 31 मई व अंतिम अंक 9 या 0 हैं उन्हें 30 जून तक गाड़ी की नबर प्लेट बदलवानी है। इसके बावजूद अब तक 20 फीसदी वाहनों पर भी प्लेट नजर नहीं आई। वाहन की सुरक्षा, वाहन चोरी, दुर्घटना की स्थिति में वाहन की आसानी से ट्रेकिंग हो सके, इस दृष्टि से नई नंबर प्लेट लगवाई जा रही है। यह भी पढ़ें – Bad News : राजस्थान में खत्म होने की कगार पर है ‘Green Gold’, उदयपुर-डूंगरपुर में घटा ग्रीन मार्बल का उत्पादन