कोटा

हाइवे ने गांव का रास्ता रोका तो गुस्साए वि‍धायक ने कर डाला ऐसा काम

हि‍ण्‍डोली विधायक अशोक चांदना ने बुलडोजर से उखड़वा दिया बेरिकेड्स, बीकरण के ग्रामीणों ने की थी आवागमन में परेशानी की शिकायत

कोटाNov 28, 2017 / 10:06 pm

Deepak Sharma

Hondoli MLA Ashok Chandana overrides Bulldozer on Barricades

पेचकीबावड़ी. बूंदी. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 का निर्माण करने वाली जीवीके कम्पनी की ओर से बीकरण गांव के मार्ग पर लगाए गए बेरिकेड्स को मंगलवार को हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने बुलडोजर से उखड़वा दिया। ग्रामीण काफी समय से बेरिकेड्स के कारण आवागमन में हो रही परेशानी की शिकायत कर रहे थे।

यह भी पढ़ें

बाप-बेटे ने वकील को पीटा तो वकीलों ने भी एकता दिखा किया हिसाब बराबर



विधायक चांदना मंगलवार दोपहर को जिला परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए बूंदी जा रहे थे। बीकरण गांव से निकलते समय बेरिकेड्स देखकर विधायक रुक गए। कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि इस बेरिकेड्स के कारण एम्बुलेंस व ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकालने में परेशानी होती है। एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से कई बार मरीज की जान पर बन आती है। इस पर विधायक ने बुलडोजर मंगवाकर बेरिकेड्स को उखड़वा दिया और ग्रामीणों की मदद से बेरिकेड्स को ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से जीवीके कम्पनी के टोल प्लाजा परिसर में रखवा दिया।
यह भी पढ़ें

किसी मजदूर को काम पर रखने से पहले जान ले इस अंतरराज्यीय चोरों की गैंग के बारे में



ग्रामीणों ने कई बार इस अवैध बेरिकेड्स की समस्या से अवगत कराया था। इसको हटवाने के लिए जिला प्रशासन व एनएचआई को पत्र लिखा था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस पर ग्रामीणों के सहयोग से बेरिकेड्स को हटा दिया गया। पि‍छले दि‍नों समय पर उपचार न मि‍लने से एक बच्‍ची की मौत हो गई थी।
अशोक चांदना, विधायक हिंडोली

यह भी पढ़ें

कॉलेज में ऐसा क्या हुआ जिससे लग गई भीड़ और छात्रसंघ पदाधिकारियों को जोड़ने पड़े छात्राओं के आगे हाथ



आज बैठक होने से मैं बाहर हूं। बेरिकेड्स एनएचआई की ओर से स्वीकृति प्रदान करने पर ही लगवाया गया था। एम्बुलैंस के आने-जाने की सूचना ग्रामीणों को हमें करनी चाहिए। हम एम्बुलैंस को निकालने के लिए बेरिकेड्स के ऊपर का हिस्सा खोल देते। जिससे परेशानी नहीं होती।
नागेन्द्र शर्मा, हाइवे सीनियर मैनेजर


यह भी पढ़ें

वाहन में सवार होने से पहले करलें यह जरूरी काम…नहीं तो बढ़ सकती है आपकी परेशानी



बीकरण के पास बेरिकेड्स हटाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया था। इस मामले में किसी की ओर से रिपोर्ट आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
लक्ष्मण सिंह राजपूत, थानाधिकारी हिंडोली

Hindi News / Kota / हाइवे ने गांव का रास्ता रोका तो गुस्साए वि‍धायक ने कर डाला ऐसा काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.