कोटा

हिट एंड रन: भारत सरकार लिखी तेज रफ्तार कार 1.5 KM तक घसीटते ले गई बाइक, उछलकर दूर जा गिरे बाइक सवार, Video Viral

Kota Accident News: राजस्थान के कोटा जिले में हिट एंड रन केस सामने आया है। जिसमें भारत सरकार लिखी तेज रफ्तार कार 1.5 KM तक बाइक को घसीटते हुए ले गई। बाइक सवार 2 लोग उछलकर दूर जा गिरे। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

कोटाDec 18, 2024 / 09:09 am

Akshita Deora

Hit And Run Case In Kota: कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम कोटड़ी पुलिया पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी और बाइक सवार दो युवक उछलकर दूर जा गिरे। टक्कर के बाद भी कार के नीचे फंसी बाइक को चालक कोटडी चौराहे से जेडीबी कॉलेज के सामने तक घसीटता ले गया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसको रोकने के लिए कई कोशिश की, लेकिन चालक दौड़ाता चला गया।
नयापुरा थाना सीआई लक्ष्मीचंद ने बताया कि कार चालक बाइक को घसीटते हुए डेढ़ किलोमीटर दूर जेल रोड तक ले गया। आखिर में राहगीरों ने कार को रुकवाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार को जब्तकर थाने ले गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। गनीमत रही कि हादसे में बाइक सवारों को कोई चोट नहीं लगी।
यह भी पढ़ें

स्लीपर बस से टकराई PM मोदी की सभा से लौट रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस, 1 की मौत 18 घायल

कार के आगे लिखा हुआ था भारत सरकार

सीआई लक्ष्मीचंद ने बताया कि कार के आगे भारत सरकार लिखा हुआ था। कार का नंबर RJ45CI9911 है, जिसको बूंदी जिला निवासी चालक चला रहा था। पूछताछ में कार चालक ने बताया कि कोटड़ी सर्किल पर उससे बाइक के टक्कर लग गई थी। डर के कारण उसने कार को दौड़ाया। उसे पता नहीं चला कि कार के आगे बाइक फंसी हुई है। जेल रोड पर राहगीरों ने रुकवाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाइक सवार भी थाने पहुंच गया। बाइक मालिक ने कोई शिकायत नहीं दी है।
यह भी पढ़ें

भारी सुरक्षा के बीच गवाही देने पहुंचा गैंगस्टर, सवा घंटे तक कोटा अदालत का परिसर बना पुलिस छावनी

Hindi News / Kota / हिट एंड रन: भारत सरकार लिखी तेज रफ्तार कार 1.5 KM तक घसीटते ले गई बाइक, उछलकर दूर जा गिरे बाइक सवार, Video Viral

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.