नयापुरा थाना सीआई लक्ष्मीचंद ने बताया कि कार चालक बाइक को घसीटते हुए डेढ़ किलोमीटर दूर जेल रोड तक ले गया। आखिर में राहगीरों ने कार को रुकवाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार को जब्तकर थाने ले गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। गनीमत रही कि हादसे में बाइक सवारों को कोई चोट नहीं लगी।
कार के आगे लिखा हुआ था भारत सरकार
सीआई लक्ष्मीचंद ने बताया कि कार के आगे भारत सरकार लिखा हुआ था। कार का नंबर RJ45CI9911 है, जिसको बूंदी जिला निवासी चालक चला रहा था। पूछताछ में कार चालक ने बताया कि कोटड़ी सर्किल पर उससे बाइक के टक्कर लग गई थी। डर के कारण उसने कार को दौड़ाया। उसे पता नहीं चला कि कार के आगे बाइक फंसी हुई है। जेल रोड पर राहगीरों ने रुकवाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाइक सवार भी थाने पहुंच गया। बाइक मालिक ने कोई शिकायत नहीं दी है।